शाहबाद (बारां). खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया रविवार को शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान केलवाड़ा, शाहबाद, समरानिया सीएचसी का निरीक्षण किया. इस क्रम में विधायक ने शाहबाद CHC को कई सौगातें दी.
जिले के शाहबाद किशन में विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कोरोना वायरस आपदा के तहत सजग रहते हुए राजकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता की जांच करनी चाहिए. साथ ही अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए. जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या न हो. खान एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन के जीवन के लिए अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रही है. अतः चिकित्सा अधिकारी संबंधित अस्पतालों में स्वास्थ्य उपकरणों की आवश्यकता के संबंध में सूची तैयार कर उपलब्ध कराए.
विधायक ने सोनोग्राफी मशीन और ट्रस्ट ने एक्सरे मशीन देने की घोषणा की
जिससे जनहित में उक्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जा सके. साथ ही उन्होंने अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, सफाई, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव और आइसोलेशन में रखे व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी ली. इस मौके पर विधायक निर्मला सहरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहबाद के लिए सोनोग्राफी मशीन विधायक मद से अनुशंसा की.
यह भी पढ़ें. PM मोदी की अपील का दिखा असर, राजस्थान में भाजपा मुख्यालय से लेकर नेताओं के घर तक अंधेरे में जगमगाए दीये
इसी क्रम में पार्श्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट ने डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 8 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की. साथ ही अन्य आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों के लिए भी सहायता उपलब्ध कराने की सहमति दी गई. सीएमएचओ डॉ. शेख आरिफ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी दी. इस अवसर पर बारां विधायक पानाचंद, क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया पूर्व उप प्रधान धर्मेन्द्र यादव, संबंधित एडीएम, एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक आदि मौजूद रहे.