अंता (बारां). जिले में कोटा बारां रोड पास स्थित दुकान के ताले तोड़ कर एक लाख रुपये से भी अधिक का सामान चुराने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए डीएसपी कार्यालय पहुंचकर डीएसपी जिनेन्द्र जैन को घटना से अवगत कराया. बाद में डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया.
पीड़ित राजेन्द्र राठौर ने बताया कि आज सवेरे उसने दुकान का ताला खोल कर देखा तो गोदाम के ताले टूटे हुए मिले.और गोदाम से एक लाख रुपये से भी अधिक का सामान गायब मिला.राठौर ने बताया कि इस दुकान में यह दूसरी बार चोरी की घटना घटित हुई है, 26 जनवरी को भी अज्ञात चोरों द्वारा 50-60 हजार रुपये के सामानों की चोरी की गई थी.
पढ़ें: रियाद में तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की मासूम, मां ने लगाई वापस लाने की गुहार
जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाउजूद कोई कार्यवाही नही होने के कारण दूसरी बार चोरी की घटना घटित हुई है. बता दें कि एक दिन पहले भी कोटा बारां रोड पर चोरों द्वारा 2 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. आये दिन हो रही चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.