बारां. जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई फ्लाइंग स्क्वैड टीम ने पलायथा चैक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान बारां से कोटा जा रही एक कार को रोका और पूछताछ की. टीम ने कार से 4 लाख 52 हजार रुपए नगद, 17 तोले सोने के आभूषण और 688 ग्राम चांदी जब्त की गई है. कार मालिक की ओर से नगदी व आभूषणों के बारे में संतोषप्रद जानकारी नहीं देने पर जब्त सामग्री को जिला कोषागार में जमा करा दिया है. इस मामले में चुनाव आयोग की कमेटी के फैसले के अनुसार निस्तारण किया जाएगा.
अंता एफएसटी टीम प्रभारी महेन्द्र बारूपाल ने बताया कि उक्त कार बारां निवासी अविनाश गुप्ता की है. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग अहमदाबाद जा रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से नगदी व जेवरात कोटा में हमारी बहन के यहां रखकर जाने वाले थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल नगदी व जेवरात को जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गठित कमेटी द्वारा निर्णय के बाद मामले का निस्तारण किया जाएगा. रिटर्निंग अधिकारी अन्ता दीपक महावर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्ता में आदर्श आचार संहिता की पालना के संबंध में फ्लाइंग स्क्वॉड प्रभारी महेन्द्र बारुपाल ने पलायथा नाके पर एक कार को रुकवाकर चेक किया था. जिस पर यह कारवाई की गई.