शाहबाद (बारां). क्षेत्र के केलवाड़ा कस्बे में गुर्जर आरक्षण समिति द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार को विश्वकर्मा तिराहे पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शाहाबाद एसडीएम गौरव मल्होत्रा, किशनगंज एसडीएम गौरव मित्तल ने गुर्जर समिति के लोगों से वार्ता की और धरना समाप्त करने का आग्रह किया. जिसके बाद आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आरक्षण समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
जानकारी के अनुसार गुर्जर समाज के लोग बुधवार को सबसे पहले सीताबाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए. जहां पर साधारण बैठक का आयोजन हुआ. जिसके बाद गुर्जर समिति द्वारा सीताबाड़ी से लेकर विश्वकर्मा तिराहे तक एक रैली निकाली गई. बाद में वहां पहुंचकर लोगों ने टायर जला कर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर कर प्रदर्शन किया.
पढे़ंः राहुल गांधी का 3 दिवसीय जैसलमेर का निजी दौरा हुआ रद्द
गुर्जर नेता भंवरलाल खटाड़ा ने बताया कि दिवाली से पूर्व हमारी मांगें पूरी होंगी, ऐसा हमें विश्वास है. यदि मांगे पूरी नहीं हुई, तो दीपावली बाद फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा. साथ ही एनएच 27 को भी जाम किया जाएगा. आवश्यकता पड़ी तो जिला मुख्यालय पर जाकर रेलवे को जाम किया जाएगा. इस दौरान मौके पर शांति व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस उपधीक्षक कजोड़मल और सर्कल के समस्त थानाधिकारी मय जाब्ता मौजूद रहे. इस दौरान गुर्जर समाज के कई नेता मौजूद रहे.