ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी...

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:25 PM IST

बारां के छबड़ा में मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. इसी के तहत बीते सोमवार को जिले में चक्काजाम कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

baran news, rajasthan news, बारां न्यूज, राजस्थान न्यूज
छबड़ा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी

छबड़ा (बारां). सरकारी नौकरी में चार फीसदी आरक्षण व बेकलॉक देने की मांग को लेकर गुर्जर समाज का जारी आंदोलन मंगलवार को छबड़ा में दूसरे दिन भी जारी रहा. छबड़ा सालपुरा सड़क मार्ग पर कल बीती शाम से चक्काजाम कर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दिए जाने से जहां पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूलते नजर आए. वहीं दूसरे दिन भी जाम के चलते भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया था.

छबड़ा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी

आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामकल्याण गुर्जर व देव सेना जिला अध्यक्ष गिरर्राज गुर्जर के नेतृव में गुर्जर समाज का कल एक दिन पहले अम्बेडकर सर्किल से शुरू हुआ ये आंदोलन जारी है. कल बीती शाम प्रदर्शनकारी व आंदोलनकारियों ने छबड़ा सालपुरा मार्ग के बीच रिछड़ा के पास सड़क मार्ग को जाम कर तंबू व टेंट गाड़ दिए और पूरी रात सड़क जामकर अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा कर दिए.

पढ़ें: जयपुर नगर निगम के चुनाव में हेरिटेज से कांग्रेस और ग्रेटर से भाजपा की बनेगी महापौर- महेश जोशी

साथ ही सुरक्षा को लेकर जहां कल रात से ही पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं सभी बड़े भारी व चार पहिया वाहनों को वाया छीपाबडौद होकर निकाला जा रहा है. दूसरी ओर दीपावली का पर्व होने से गुर्जर समाज के अनिश्चित कालीन आंदोलन को लेकर कुछ समय के लिए डील देने की भी बात को लेकर ऊपर संगठन में चर्चा चलने की बात भी सामने आई है.

छबड़ा (बारां). सरकारी नौकरी में चार फीसदी आरक्षण व बेकलॉक देने की मांग को लेकर गुर्जर समाज का जारी आंदोलन मंगलवार को छबड़ा में दूसरे दिन भी जारी रहा. छबड़ा सालपुरा सड़क मार्ग पर कल बीती शाम से चक्काजाम कर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दिए जाने से जहां पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूलते नजर आए. वहीं दूसरे दिन भी जाम के चलते भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया था.

छबड़ा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी

आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामकल्याण गुर्जर व देव सेना जिला अध्यक्ष गिरर्राज गुर्जर के नेतृव में गुर्जर समाज का कल एक दिन पहले अम्बेडकर सर्किल से शुरू हुआ ये आंदोलन जारी है. कल बीती शाम प्रदर्शनकारी व आंदोलनकारियों ने छबड़ा सालपुरा मार्ग के बीच रिछड़ा के पास सड़क मार्ग को जाम कर तंबू व टेंट गाड़ दिए और पूरी रात सड़क जामकर अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा कर दिए.

पढ़ें: जयपुर नगर निगम के चुनाव में हेरिटेज से कांग्रेस और ग्रेटर से भाजपा की बनेगी महापौर- महेश जोशी

साथ ही सुरक्षा को लेकर जहां कल रात से ही पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं सभी बड़े भारी व चार पहिया वाहनों को वाया छीपाबडौद होकर निकाला जा रहा है. दूसरी ओर दीपावली का पर्व होने से गुर्जर समाज के अनिश्चित कालीन आंदोलन को लेकर कुछ समय के लिए डील देने की भी बात को लेकर ऊपर संगठन में चर्चा चलने की बात भी सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.