बारां. लोकसभा के बिगुल बजने के बाद से नेताओं के जुबानी जंग तेज हो गए हैं. ऐसे में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने बारां पहुंचे गुलाब चंद कटारिया ने राहुल गांधी और कांग्रेस में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी पर जमकर हमला बोला. तिवाड़ी को स्वार्थी कहा वहीं, राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झुंझुना हिला रहे हैं, इससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है.
वहीं, घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस में शामिल होने पर कटारिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तिवारी जिस विचारधारा के साथ भाजपा में जुड़े थे वह विचारधारा और संस्कार शून्य हो गए हैं. उन्होंने घनश्याम तिवाड़ी के लिए स्वार्थी शब्द का उपयोग किया. उन्होंने घनश्याम तिवाड़ी के लिए यह भी कहा कि उन्हें देश के प्रति प्रेम नहीं बल्कि पद के प्रति प्रेम है.
कटारिया ने कहा कि इस बार का चुनाव बाकी अन्य चुनाव की अपेक्षा काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की अस्मिता का चुनाव है. पाकिस्तान और चीन का दबाव होने के बावजूद भी उसका केवल नरेंद्र मोदी ही मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश में कभी सोचा नहीं था कि घर घर में शौचालय होगा. लेकिन, वह काम भी भाजपा सरकार ने करके दिखा दिया है. इतना ही नहीं हर गांव, हर राज्य में केंद्र की भाजपा सरकार ने विकास करवाया है.
राहुल गांधी द्वारा गरीबों को हर साल 72 हजार रुपे देने की बात पर कटारिया ने राहुल पर हमला बोला. कटारिया ने कहा कि देश में 50 सालों से उनके पुरखों की सरकार थी. इंदिरा गांधी पर भी बोलते हुए कहा कि इंदिरा ने तो देश में रोशनी लाने का नारा दिया था फिर इतने सालों से कांग्रेस ने गरीबों के लिए यह सब कुछ क्यों नहीं किया. अब जब चुनाव अपने अंतिम दौर में है तब याद आ रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो झुंझुना हिला रहे हैं, जबकि उनके हाथ में कुछ आने वाला नहीं है.
राहुल गांधी के गरीबों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होने की घोषणा की थी. पहले उसकी सूची पेश करे कि कितने किसानों का कर्जा माफ किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले क्या देश में सरकार बनाएंगे.