शाहबाद (बारां). शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है. बारिश से हुए नुकसान के चलते आदिवासी अंचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से आए किसानों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर को ज्ञापन सौंपा है.
किसान सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 2 माह से लगातार बारिश होने कारण खरीफ की फसल उड़द, तिल्ली, टमाटर, बाजरा की फसल खराब हो चुकी है और अब सोयाबीन की फसल में भी नुकसान हो रहा है. फसल खराबे का बीमा कंपनियों एवं राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराकर मुआवजे की घोषणा की जाये. उपखण्ड क्षेत्र में फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की हैं.
पढ़ें : उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी मूल पूंजी लगाकर खेती-बाड़ी की थी, तो कई किसानों ने अपने जेवरात और अन्य सामग्री गिरवी रखकर खेती करने के लिए सेठ साहूकारों से पैसा उधार लिया था. फसल की बंपर पैदावार की आस लगी हुई थी लेकिन, वर्षा काल से फसल पूर्ण रूप नष्ट हो गई है.
पढ़ें : बिना अनुमति टेंडर आगे बढ़ाने पर भड़के विश्वेंद्र सिंह, अधिकारियों को लताड़ा
बता दें कि बारिश होने से फसल की पैदावार अच्छी होना मुश्किल है. ऐसे में सेठ साहूकारों का पैसा चुकाना भी मुसीबत बनता जा रहा है. फसल खराबे का ज्ञापन देने वालों में किसान महापंचायत किसान सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरालाल सहरिया, मुरारीलाल सहरिया, भोगीलाल सहरिया, गुलाब, राजवती सहित सैंकड़ों महिला पुरुष किसानों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी फसल खराबे को लेकर मुआवजे की मांग की है.