बारां. जिले में किसानों को अपने खेत में बुआई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल रहा है. जिससे किसान परेशान हैं. किसान कभी दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, तो कभी सहकारी गोदामों पर लाइनों मे खड़े हो रहे हैं. इंतजार करने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. जिससे गुस्साए किसानों ने सोमवार को बारां शहर के अटरू रोड स्थित सहकारी खाद गोदाम पर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान किसानों ने राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अटरू रोड पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन समय पर पुलिस के पहुंचने पर जाम नहीं लगा पाए. बता दें कि डीएपी की किल्लत से परेशान हैं. किसानों को अपने खेतों में बुआई करनी है लेकिन डीएपी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते वे बुआई नहीं कर पा रहे हैं. वे बुआई करने से भी लेट हो रहे हैं.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
सहकारी सोसाइटी पर आरोप
विरोध कर रहे किसानों ने कहा कि वे कई दिनों से खाद लेने के लिए रोजाना सहकारी सोसाइटी गोदाम पर आ रहे हैं. जहां भूखे-प्यासे रहकर रोज लाइन में खड़े रहने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. जबकि प्रभावशाली लोगों को रात में ही चोरी छीपे खाद दिया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि कुछ किसानों को डीएपी दिया जा रहा है और उसके साथ में सुपर फास्फेट के कट्टे भी लगाए जा रहे हैं. जो गलत है.
पढ़ें- फसल खराबे को लेकर सोई हुई सरकार नहीं ले रही जागने का नाम : मांडलगढ़ विधायक
अधिकारियों ने करवाया मामला शांत
वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मांगे लाल यादव, एसडीएम दीपांशु शर्मा और कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर शांत किया. अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि नियम के मुताबिक किसानों को खाद दिया जाएगा. इसके साथ ही कालाबाजारी भी नहीं होने दी जाएगी.