अंता (बारां). सिमली के चौथ माता मंदिर में तिल चौथ को लेकर मेला का आयोजन किया गया. इसमें सवेरे से ही श्रदालुओं का आना शुरू हो गया, जो शाम तक जारी रहा. वहीं मेले में बड़ी संख्या में दुकानें भी लगाई गई हैं, जिन पर दिन भर महिलाओं ने खरीददारी करती दिखी. बच्चों भी मेले का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं.
इस मेले में बड़ी संख्या में श्रदालु आ रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी माकूल इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हैं, ताकि यहां श्रदालुओं को कोई परेशानी न हो. बताया जा रहा है कि सिमली में हर वर्ष चौथ के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
यह भी पढ़ें- सीकरः 2 कारों की भिड़ंत में 3 घायल, 1 जयपुर रेफर
वहीं मेला समिति की ओर से भी मेले के दौरान खास इंतजाम किए जाते हैं. जिसके चलेत इस मेले की दिनों दिन ख्याति बढ़ती जा रही है. कहा जाता है कि यहां आने वाले श्रदालुओं की मिन्नतें पूरी होती हैं. साथ ही यहां माता की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है.