ETV Bharat / state

बारां में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 लीटर हथकढ़ शराब जब्त - अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई

अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला आबकारी विभाग व छबड़ा पुलिस ने छबड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. भारी पुलिस जाब्ता देख गांव में हड़कंप मच गया.

Excise Department action, wash destroyed in baran
बारां में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:38 PM IST

बारां. अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला आबकारी विभाग व छबड़ा पुलिस ने छबड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. भारी पुलिस जाब्ता देख गांव में हड़कंप मच गया.

अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है...

जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन के नेतृव में जेसीबी से जमीन के अंदर गाड़ रखे वॉश से भरे दर्जनों ड्रम व दर्जनों भट्ठियां को नष्ट किया गया. इस दौरान कई जगह कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिला अधिकारी जैन ने बताया कि उक्त कार्रवाई के दौरान 8 हजार लीटर वॉश व 2 दर्जन शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया. साथ ही, 150 लीटर शराब जब्त की गई.

पढ़ें: अपने दम पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं...ट्रैक्टर रैली कांग्रेस का सियासी पाखंड : पूनिया

मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. नवजीवन योजना को लेकर जिला अधिकारी तपेश जैन ने महिलाओं से समझाइश कर फिर से नया जीवन शुरू करने को लेकर समझाइश भी की गई.

बारां. अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला आबकारी विभाग व छबड़ा पुलिस ने छबड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. भारी पुलिस जाब्ता देख गांव में हड़कंप मच गया.

अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है...

जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन के नेतृव में जेसीबी से जमीन के अंदर गाड़ रखे वॉश से भरे दर्जनों ड्रम व दर्जनों भट्ठियां को नष्ट किया गया. इस दौरान कई जगह कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिला अधिकारी जैन ने बताया कि उक्त कार्रवाई के दौरान 8 हजार लीटर वॉश व 2 दर्जन शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया. साथ ही, 150 लीटर शराब जब्त की गई.

पढ़ें: अपने दम पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं...ट्रैक्टर रैली कांग्रेस का सियासी पाखंड : पूनिया

मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. नवजीवन योजना को लेकर जिला अधिकारी तपेश जैन ने महिलाओं से समझाइश कर फिर से नया जीवन शुरू करने को लेकर समझाइश भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.