बारां. जिले के सारथल थाना इलाके में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इसमें तस्करों ने फायरिंग कर दी है. साथ ही तस्कर घटनास्थल से का अवैध डोडा चूरा छोड़कर फरार हो गए. जबकि इस मामले में कांस्टेबल के पेट के नजदीक से गोली निकली है. कई राउंड के फायर तस्करों ने किए हैं, वहीं इस घटना में पुलिस कार्मिक वाहन से टकरा गया. इसमें कांस्टेबल के पैर में फ्रैक्चर भी हो गया था. ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना गुरुवार देर रात की है. उसके बाद पूरे जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और भागे बदमाशों की धर पकड़ के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है.
छबड़ा के पुलिस उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह का कहना है कि अचानक से पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से डोडा चूरा की तस्करी दो बदमाश एक कार के जरिए कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने नाकेबंदी कर कार को रुकवाने का प्रयास सारथल थाने के नजदीक ही किया. लेकिन तस्करों ने कार नहीं रोकी. इसी दौरान पुलिस के वाहन को भी टक्कर मार दी. साथ ही आनन फानन में तस्करों ने पुलिस पर पिस्टल से फायर किए. अपना बचाव करने व तस्करों को पकड़ने की भाग दौड़ में पुलिस कार्मिक सुजान सिंह वाहन से टकराकर घायल हो गया है.
फायरिंग के दौरान भी वह बाल बाल बचा है, क्योंकि गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गई. इतने में दोनों तस्कर कार को छोड़कर अंधेरे और अफरा तफरी का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए. कांस्टेबल सुजानसिंह गुर्जर को सारथल चिकित्सालय भेजा गया. हालांकि हरनावदाशाहजी की तरफ से बदमाश आ रहे थे. जिन्हें सारथल के घने जंगलों में सघन तलाशी कर खोजा जा रहा है. पुलिस ने कार और उसमें रखा 2 क्विंटल डोडा चूरा जब्त कर लिया है.