अंता (बारां). कस्बे की सरदार कॉलोनी में स्थित वृद्धा आश्रम में रह रही जाना बाई नामक एक बुजुर्ग महिला सुबह छत से नीचे जा गिरी. जिसे आश्रम के आस-पास रहने वाले लोगो ने दौड़कर उठाया. बाद में बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे बारां रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- अलवरः 22 जनवरी को होगा दूसरे चरण का चुनाव, तीसरे चरण की प्रक्रिया हुई शुरू
जाना बाई सर्दी से बचाव को लेकर सुबह छत पर धूप का सेकने गयी थी. परन्तु छत के चारों ओर पाल नहीं होने के कारण वह छत से नीचे जा गीरी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आस-पास के लोगो ने दौड़ कर महिला को उठाया और अंता चिकित्सालय पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को बारां रेफर कर दिया गया.