बारां. जिला अस्पताल के पीछे तालाब की पाल क्षेत्र स्थित श्मशान में एक नवजात बच्चे के शव को स्ट्रीट डॉग (श्वान) मुंह में लेकर सड़क पर दौड़ता नजर आया. हालांकि, जब लोगों ने श्वान को बच्चे के शव के साथ दिखा तो वो उसके पीछे दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद नवजात के शव को श्वान से मुक्त कराया जा सका. इधर, वाकया की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
वहीं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर बारां के तहसीलदार मनोज खत्री व कोतवाली सीआई पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. कोतवाली सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि नवजात का शव एक दिन पुराना है. संभवत: अस्पताल में ये डिलीवरी एक दिन पहले हुई थी. इसके बारे में अस्पताल से जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये डिलीवरी कब हुई थी और नवजात के परिजन कौन हैं?
इसे भी पढ़ें - भरतपुर अस्पताल में शव को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं, बाप की लाश कंधे पर रखकर तीसरी मंजिल से नीचे आया बेटा, Video Viral
पुलिस की ओर से बताया गया कि अस्पताल में नवजात की मौत होने पर शवों को तालाब की पाल क्षेत्र स्थित कच्चे श्मशान में दफनाया जाता है. शायद नवजात के शव को दफनाते समय गड्ढे की गहराई कम होने से जानवरों ने उसे निकाल लिया होगा. फिलहाल, पुलिस नवजात के शव को लेकर मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि जिला अस्पताल के पीछे ही तालाब की पाल पर कच्चा श्मशान है, जहां नवजातों के शवों को दफनाया जाता है.