ETV Bharat / state

बारां: NH-27 पर मिनी ट्रक से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद - बारां पुलिस की कार्रवाई

बारां के शाहबाद थाना क्षेत्र के मुड़ियर टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा के करीब 126 कट्टे अदरक के बीच छिपाकर रखे गए थे. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Baran News, डोडा चूरा बरामद
बारां में भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:13 AM IST

बारां. जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के मुड़ियर टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे-27 पर एसपीजी जयपुर व जिला पुलिस की टीम में बुधवार रात को मुंडियर टोल प्लाजा के निकट असम से महाराष्ट्र जा रही एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा के करीब 126 कट्टे अदरक के बीच छिपाकर रखे गए थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों ने डोडा चूरा बरामद होने की पुष्टि तो की है, लेकिन जानकारी देने से इनकार किया है.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक एसओजी जयपुर को सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से राजस्थान रवाना हुए मिनी ट्रक में डोडा चूरा लाया जा रहा है. एसओजी की टीम ने मुंडियर टोल प्लाजा पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रक को रुकवाया तथा तलाशी लेना शुरू किया. इस दौरान एक मिनी ट्रक के पिछले हिस्से में अदरक के बोरे रखे थे, इन्हे हटाने के बाद लगभग 100 से अधिक बोरे मिले. जिनमें बड़ी डोडा चूरा भरा हुआ था. इसके बाद चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें: बांसवाड़ा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

तस्करों ने की चकमा देने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक मिनी ट्रक असम से कस्बाथाना के रास्ते से जिले में हाई-वे से होकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा था. समरानियां के निकट चालक व खलासी को पुलिस के पीछा करने का शक हो गया. तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन को समरानियां में अंदर घुसा दिया तथा वापस शाहाबाद-कस्बाथाना की ओर जाने लगे, लेकिन एसओजी को गच्चा देने में नाकाम रहे. बाद में मुडियर टोल प्लाजा के निकट मिनीट्रक को रोक डोडा चूरा बरामद किया गया.

पढ़ें: सीकर: गोकुलपुरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

यह पहला मौके है, जब जिले में इतनी बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया गया है. जिले में अब तक छबड़ा व छीपाबड़ौद उपखंडों में अफीम का उत्पादन होने से वहां से भी डोडा चूरा की तस्करी होती है, लेकिन एसओजी व जिला पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में लगभग करीब 1700 किलो डोडा चूरा बरामद होने से यह अब की जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस दौरान एसओजी के अधिकारियों के अलावा शाहाबाद के पुलिस उपाधीक्षक कजोड़मल व थाना प्रभारी हरिप्रसाद मौके पर मौजूद रहे.

डोडा चूरा का मौके पर किया तोल

एसओजी व पुलिस ने मेटाडोर में डोडा चूरा बरामद होने के बाद उसका तोल मौके पर ही किया. पुलिस ने बताया कि अधिकारिक तौर पर एसओजी के ही अधिकारी ही विस्तार से जानकारी दे सकेंगे. रात करीब पौने दस बजे मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि अभी मादक पदार्थ का तौल चल रहा है. यह डेढ़ से पौने दो क्विंटल के आस-पास हो सकता है. कार्रवाई पूरी होने के बाद अधिकृत रूप से कुछ कहा जा सकेगा.

बारां. जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के मुड़ियर टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे-27 पर एसपीजी जयपुर व जिला पुलिस की टीम में बुधवार रात को मुंडियर टोल प्लाजा के निकट असम से महाराष्ट्र जा रही एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा के करीब 126 कट्टे अदरक के बीच छिपाकर रखे गए थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों ने डोडा चूरा बरामद होने की पुष्टि तो की है, लेकिन जानकारी देने से इनकार किया है.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक एसओजी जयपुर को सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से राजस्थान रवाना हुए मिनी ट्रक में डोडा चूरा लाया जा रहा है. एसओजी की टीम ने मुंडियर टोल प्लाजा पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रक को रुकवाया तथा तलाशी लेना शुरू किया. इस दौरान एक मिनी ट्रक के पिछले हिस्से में अदरक के बोरे रखे थे, इन्हे हटाने के बाद लगभग 100 से अधिक बोरे मिले. जिनमें बड़ी डोडा चूरा भरा हुआ था. इसके बाद चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें: बांसवाड़ा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

तस्करों ने की चकमा देने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक मिनी ट्रक असम से कस्बाथाना के रास्ते से जिले में हाई-वे से होकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा था. समरानियां के निकट चालक व खलासी को पुलिस के पीछा करने का शक हो गया. तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन को समरानियां में अंदर घुसा दिया तथा वापस शाहाबाद-कस्बाथाना की ओर जाने लगे, लेकिन एसओजी को गच्चा देने में नाकाम रहे. बाद में मुडियर टोल प्लाजा के निकट मिनीट्रक को रोक डोडा चूरा बरामद किया गया.

पढ़ें: सीकर: गोकुलपुरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

यह पहला मौके है, जब जिले में इतनी बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया गया है. जिले में अब तक छबड़ा व छीपाबड़ौद उपखंडों में अफीम का उत्पादन होने से वहां से भी डोडा चूरा की तस्करी होती है, लेकिन एसओजी व जिला पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में लगभग करीब 1700 किलो डोडा चूरा बरामद होने से यह अब की जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस दौरान एसओजी के अधिकारियों के अलावा शाहाबाद के पुलिस उपाधीक्षक कजोड़मल व थाना प्रभारी हरिप्रसाद मौके पर मौजूद रहे.

डोडा चूरा का मौके पर किया तोल

एसओजी व पुलिस ने मेटाडोर में डोडा चूरा बरामद होने के बाद उसका तोल मौके पर ही किया. पुलिस ने बताया कि अधिकारिक तौर पर एसओजी के ही अधिकारी ही विस्तार से जानकारी दे सकेंगे. रात करीब पौने दस बजे मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि अभी मादक पदार्थ का तौल चल रहा है. यह डेढ़ से पौने दो क्विंटल के आस-पास हो सकता है. कार्रवाई पूरी होने के बाद अधिकृत रूप से कुछ कहा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.