अंता (बारां). अंता में बम्बोरी के मिडिल स्कूल में आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस अवसर पर उप जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे भी खेल बहुत जरूरी है. इससे न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक विकास होता है.
वही खेलों से भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है ऐसे में समय समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज गोर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए साथ ही हारने वाली टीम को निराश नही होकर भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिए. जिलास्तरीय इस प्रतियोगिता में सेम फोर्ड बारां की टीम विजेता तथा सेंट्रल अकेडमी अंता की टीम उपविजेता रही. कार्यक्रम के दौरान विजेता तथा उप विजेता दोनों टीमो को पुरष्कृत किया गया. कार्यक्रम के अंत मे इस प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक बाबूलाल मालव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया.
पढ़ें- KBC कर्मवीर एपिसोड से लौटी 'रूमा देवी' का बालोतरा में स्वागत
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद मनोज त्यागी, रसुल मोहम्मद एडवोकेट भगवान दाधीच, वीरम देव, रईस मोहम्मद, महेश सिंघल, ओम प्रकाश मेघवाल रहे. कार्यक्रम का संचालन कवि ओम मेरोठा तथा अध्यापिका आरती शर्मा द्वारा किया गया.