अंता (बारां). जिले में अंता के समीप नागदा के नागेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार की सुबह के 11 बजे से ही दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा. यहां पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान किया, बाद में महादेव मंदिर पर दर्शन कर धर्म लाभ उठाया. श्रद्धालुओं को लेकर नागदा में कुछ दुकानें भी लगाई गई, जहां लोगो की ओर से खरीददारी की गई.
बता दें कि हाड़ौती क्षेत्र में प्रख्यात नागदा के नागेश्वर महादेव मंदिर पर साल में 2 बार मेले का आयोजन किया जाता है. वहीं, कार्तिक पूर्णिमा पर यहां लगने वाले मेले के दौरान हाड़ौती क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुचकर धर्म लाभ प्राप्त करते है.
पढ़ें- बारांः ईसाई समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया क्रिसमस डे
ऐसे में यहां 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें जमकर खरीददारी की जाती है. वहीं, रात को समिति की ओर से 3 दिनों तक अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, जिनका यहां आने वाले श्रद्धालु रातभर लुफ्त उठाते है. इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओ के कुंड में स्नान करने से उनके कष्टों का निवारण होता है.