बारां. छबड़ा में मंगलवार को हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. एक व्यक्ति ने खेत में काम रही महिला का कुल्हाड़ी से सिर काट दिया. खास बात है कि आरोपी कोई और नहीं महिला का देवर ही था, जिसने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी.
दरअसल, लीला बाई नामक महिला खेत में काम कर रही थी. इस दौरान उसका देवर हरिभजन आया और मक्का काट रही अपनी भाभी लीला बाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका सिर काट दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक हरिभजन शराब का आदी है और वह आए दिन अपने बड़े भाई रामस्वरूप और उनकी पत्नी लीला बाई से गाली-गलौच करता था.
पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव: आज खुलेगा आरक्षण लॉटरी का पिटारा, तय होगा कौन सा वार्ड किसके लिए रिजर्व
सूचना पह पहले ग्रामीण पहुंचे, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. बता दें कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.