अंता (बारां). कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्थानीय सब्जी विक्रेताओं द्वारा बाहर से आने वाले व्यापारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई है. वहीं बाहरी विक्रेताओं को अंता के साप्ताहिक हाट में नहीं आने देने की मांग की गई है. साथ ही थोक सब्जी मंडी में खुली सब्जी बेचने का भी विरोध किया गया, ताकि थोक सब्जी मंडी में भीड़ नहीं लगे. सब्जी विक्रेताओं के विरोध के चलते कस्बे में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में भी सन्नाटा नजर आया.
स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कोटा सहित अन्य जगहों से यहां व्यापारी अपने माल बेचने के लिए आते हैं, जिसके चलते कोरोना का खतरा मंडराता रहता है. स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ऐसे में साप्ताहिक हाट को बंद किया जाए. वहीं प्रशासन द्वारा अभी हाल ही में निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली के दौरान भी कुछ व्यापारियों द्वारा कस्बे में लगने वाले साप्ताहिक हाट को बन्द करने को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया था. ऐसे में अधिकारियों द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण शनिवार को व्यापारियों द्वारा थोक सब्जी मंडी के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि थोक सब्जी मंडी में भी शनिवार को कोई सब्जी नहीं बेचेगा और बाहर से आने वाले विक्रेताओं को भी थोक सब्जी मंडी में नहीं आने दिया जाएगा, ताकि कस्बा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सुरक्षित रह सके. बता दें कि कस्बे में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के दौरान इस बाजार में भीड़ भरा माहौल बना रहता है. यहां खरीदारी करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हैं और मास्क का भी प्रयोग नहीं करते हैं.