छबड़ा (बारां). कड़ेयावन गांव की चारागाह भूमि पर गांव के दबंगों और प्रभावशाली लोगों की ओर से लंबे समय से बजरी खनन किया जा रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. संघर्ष समिति से जुड़े धर्मेंद्र धर्मा धाकड़ के नेतृव में दर्जनों किसानों ने सोमवार को SDM को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया गया, कि चारागाह भूमि पर गांव के दबंगों द्वारा भूमि अतिक्रमण और अवैध खनन किया जा रहा है. ग्रामीणों की ओर से खनन रोकने की मांग को लेकर कई बार शिकायत भी की गई. इसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टा ग्रामीणों को झूठे मामले में फंसा दिया.
ग्रामीणों ने बताया, कि अवैध खनन के चलते गहरी खाइयां हो चुकी हैं, जिससे कई हादसे भी हो चुके हैं. आलम ये है, कि प्रतिदिन 50- 60 ट्रैक्टर बजरी खनन किया जा रहा है. बड़ी बात ये है, कि अवैध खनन को लेकर छबड़ा थाने के एक कार्मिक के खनन माफियाओं से मिले होने का भी आरोप लगाया गया है.
पढ़ें: बारां: 1 किलो 15 ग्राम गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है, कि इस मामले में अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो छबड़ा से जयपुर तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे और CM कार्यलय भी जाएंगे.