ETV Bharat / state

बारां: पुलिस पर जानलेवा हमला, एएसआई और कांस्टेबल जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Attack on the police team

बारां जिले के छबड़ा थाना अंतर्गत मुंडक्या गांव में ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. अवैध खनन और नशीले मादक पदार्थो की सूचना पर टीम गांव पहुंची थी, जिस पर गांव से लगभग 30 लोगों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. इसमें एएसआई और कांस्टेबल बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका छबड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Deadly attack on police, ASI and Constable Wounded, पुलिस पर जानलेवा हमला
पुलिस पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:09 AM IST

छबड़ा (बारां). अवैध खनन और नशीले मादक पदार्थों की सूचना पर क्षेत्र के मुंडक्या गांव पहुंची छबड़ा थाना पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई अभय सिंह और कांस्टेबल धन्नालाल बुरी तरह से घायल हो गए.

ये पढ़ें: बारांः छाबड़ा में होटल से करीब एक लाख की शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

दोनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही छबड़ा सीआई रामानन्द यादव और डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत मय दल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.

ये पढ़ें: झुंझुनू में 'मतीरे री राड़' : तरबूज को लेकर चली गोलियां, फायरिंग में दुकानदार घायल

गंभीर घायल एएसआई अभय सिंह ने बताया कि अवैध खनन और नशीले मादक पदार्थ की सूचना पर मंगलवार सुबह छबड़ा से दो जवानों को मुंडक्या गांव भेजा गया था. वहां अवैध खनन में लिफ्त दो लोगों ने जवानों से बदतमीजी की थी. शाम को 6 पुलिसकर्मियों के साथ गांव के पास पहुंचे. वहां गांव के करीब 30 से अधिक ग्रामीणों ने लाठियों और पत्थरों से टीम पर बुरी तरह हमला कर दिया. जिसमें एएसआई और कांस्टेबल घायल हो गए. अन्य तीन चार जवानों ने वहां से भागकर जान बचाई.

छबड़ा (बारां). अवैध खनन और नशीले मादक पदार्थों की सूचना पर क्षेत्र के मुंडक्या गांव पहुंची छबड़ा थाना पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई अभय सिंह और कांस्टेबल धन्नालाल बुरी तरह से घायल हो गए.

ये पढ़ें: बारांः छाबड़ा में होटल से करीब एक लाख की शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

दोनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही छबड़ा सीआई रामानन्द यादव और डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत मय दल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.

ये पढ़ें: झुंझुनू में 'मतीरे री राड़' : तरबूज को लेकर चली गोलियां, फायरिंग में दुकानदार घायल

गंभीर घायल एएसआई अभय सिंह ने बताया कि अवैध खनन और नशीले मादक पदार्थ की सूचना पर मंगलवार सुबह छबड़ा से दो जवानों को मुंडक्या गांव भेजा गया था. वहां अवैध खनन में लिफ्त दो लोगों ने जवानों से बदतमीजी की थी. शाम को 6 पुलिसकर्मियों के साथ गांव के पास पहुंचे. वहां गांव के करीब 30 से अधिक ग्रामीणों ने लाठियों और पत्थरों से टीम पर बुरी तरह हमला कर दिया. जिसमें एएसआई और कांस्टेबल घायल हो गए. अन्य तीन चार जवानों ने वहां से भागकर जान बचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.