छबड़ा (बारां). अवैध खनन और नशीले मादक पदार्थों की सूचना पर क्षेत्र के मुंडक्या गांव पहुंची छबड़ा थाना पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई अभय सिंह और कांस्टेबल धन्नालाल बुरी तरह से घायल हो गए.
ये पढ़ें: बारांः छाबड़ा में होटल से करीब एक लाख की शराब बरामद, 3 गिरफ्तार
दोनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही छबड़ा सीआई रामानन्द यादव और डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत मय दल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.
ये पढ़ें: झुंझुनू में 'मतीरे री राड़' : तरबूज को लेकर चली गोलियां, फायरिंग में दुकानदार घायल
गंभीर घायल एएसआई अभय सिंह ने बताया कि अवैध खनन और नशीले मादक पदार्थ की सूचना पर मंगलवार सुबह छबड़ा से दो जवानों को मुंडक्या गांव भेजा गया था. वहां अवैध खनन में लिफ्त दो लोगों ने जवानों से बदतमीजी की थी. शाम को 6 पुलिसकर्मियों के साथ गांव के पास पहुंचे. वहां गांव के करीब 30 से अधिक ग्रामीणों ने लाठियों और पत्थरों से टीम पर बुरी तरह हमला कर दिया. जिसमें एएसआई और कांस्टेबल घायल हो गए. अन्य तीन चार जवानों ने वहां से भागकर जान बचाई.