बारां. सोमवार को बारां के अटरू थाना क्षेत्र के उदपुरिया गांव की परवन नदी में डूबे युवक का आखिरकार शव मिल गया. तीन दिन पहले युवक नदी में मछली पकड़ने गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
वहीं ड्यूटी प्रभारी वीरेंद्र पुनिया ने बताया कि मृत युवक हेमराज रैगर की एक चप्पल और कपड़े नदी किनारे मिलने से परिजनों को शक था कि वह पानी में डूब गया है. इस पर ग्रामीण भी अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे. वहीं पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने भी कुंजेड़ के समीप पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया. साथ ही रेस्क्यू टीम को इत्तला की. सोमवार को सुबह हेमराज रैगर का शव नदी में फूलकर तैरता नजर आया.
पढ़ें: भरतपुर नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज
जिसके बाद मौके पर पहुंचे कुंजेड़ चौकी प्रभारी हेड वीरेंद्र पूनिया ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अटरू भेजा. जहां मृतक का डॉ मुकेश नागर ने पोस्टमार्टम किया और शव परीजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
बता दें कि मृतक हेमराज पुत्र मोहनलाल 30 साल की आयु का है. जिसने आईटीआई कर रखी थी. कुछ दिन पूर्व अडानी पावर प्लांट में भी कार्य करता था. अत्यंत गरीब परिवार का होने के कारण ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक संबल देने की मांग की है. मृतक के एक छोटी बालिका है.