ETV Bharat / state

बारां: परवन नदी में मिला शव, तीन दिन पहले मछली मारने गया था युवक - बारां परवन नदी खबर

बारां के उदपुरिया गांव की परवन नदी में डूबे युवक का सोमवार तीसरे दिन सुराग लग पाया है. युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला. युवक परवन नदी में मछली मारने गया था.

परवन नदी में मिला शव, Dead body found in parvan river
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:30 PM IST

बारां. सोमवार को बारां के अटरू थाना क्षेत्र के उदपुरिया गांव की परवन नदी में डूबे युवक का आखिरकार शव मिल गया. तीन दिन पहले युवक नदी में मछली पकड़ने गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.

वहीं ड्यूटी प्रभारी वीरेंद्र पुनिया ने बताया कि मृत युवक हेमराज रैगर की एक चप्पल और कपड़े नदी किनारे मिलने से परिजनों को शक था कि वह पानी में डूब गया है. इस पर ग्रामीण भी अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे. वहीं पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने भी कुंजेड़ के समीप पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया. साथ ही रेस्क्यू टीम को इत्तला की. सोमवार को सुबह हेमराज रैगर का शव नदी में फूलकर तैरता नजर आया.

तीन दिन पहले डूबे युवक का परवन नदी में मिला शव

पढ़ें: भरतपुर नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज

जिसके बाद मौके पर पहुंचे कुंजेड़ चौकी प्रभारी हेड वीरेंद्र पूनिया ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अटरू भेजा. जहां मृतक का डॉ मुकेश नागर ने पोस्टमार्टम किया और शव परीजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

बता दें कि मृतक हेमराज पुत्र मोहनलाल 30 साल की आयु का है. जिसने आईटीआई कर रखी थी. कुछ दिन पूर्व अडानी पावर प्लांट में भी कार्य करता था. अत्यंत गरीब परिवार का होने के कारण ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक संबल देने की मांग की है. मृतक के एक छोटी बालिका है.

बारां. सोमवार को बारां के अटरू थाना क्षेत्र के उदपुरिया गांव की परवन नदी में डूबे युवक का आखिरकार शव मिल गया. तीन दिन पहले युवक नदी में मछली पकड़ने गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.

वहीं ड्यूटी प्रभारी वीरेंद्र पुनिया ने बताया कि मृत युवक हेमराज रैगर की एक चप्पल और कपड़े नदी किनारे मिलने से परिजनों को शक था कि वह पानी में डूब गया है. इस पर ग्रामीण भी अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे. वहीं पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने भी कुंजेड़ के समीप पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया. साथ ही रेस्क्यू टीम को इत्तला की. सोमवार को सुबह हेमराज रैगर का शव नदी में फूलकर तैरता नजर आया.

तीन दिन पहले डूबे युवक का परवन नदी में मिला शव

पढ़ें: भरतपुर नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज

जिसके बाद मौके पर पहुंचे कुंजेड़ चौकी प्रभारी हेड वीरेंद्र पूनिया ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अटरू भेजा. जहां मृतक का डॉ मुकेश नागर ने पोस्टमार्टम किया और शव परीजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

बता दें कि मृतक हेमराज पुत्र मोहनलाल 30 साल की आयु का है. जिसने आईटीआई कर रखी थी. कुछ दिन पूर्व अडानी पावर प्लांट में भी कार्य करता था. अत्यंत गरीब परिवार का होने के कारण ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक संबल देने की मांग की है. मृतक के एक छोटी बालिका है.

Intro:बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र के उदपुरिया गांव की परवन नदी में डूबे युवक
का आज तीसरे दिन सुराग लग पाया है। युवक का शव पानी मे तैरता हुआ मिला। युवक परवन नदी में मछली मारने गया था ।Body:

बारां : ड्यूटी प्रभारी वीरेंद्र पुनिया ने बताया कि हेमराज पुत्र मोहन लाल रैगर की एक चप्पल व कपड़े नदी किनारे मिलने से परिजनों को शक था कि वह पानी मे डूब गया है ।इस पर ग्रामीण भी अपने स्तर पर तलाश कर रहे हैं थे। वही पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने भी कुंजेड के समीप पहुचकर घटना का जायज़ा लिया। तथा रेस्क्यू टीम को इत्तला दी गयी थी । आज प्रातः हेमराज रैगर का शव नदी में फूलकर तैरता नजर आया।इस पर मौके पर पहुंचे कुंजेड़ चौकी प्रभारी हेड वीरेंद्र पूनिया ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए अटरू लाये।जहां मृतक का डॉ मुकेश नागर द्वारा पोस्टमार्टम किया गया तथा शव परीजनो को सुपुर्द किया गया।
मृतक हेमराज पुत्र मोहनलाल 30वर्ष की आयु का है। जिसने आईटीआई कर रखी थी। तथा जो कुछ दिन पूर्व अडानी पावर प्लांट में भी कार्य करता था। अत्यंत गरीब परिवार का होने के कारण ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक संबल देने की मांग की है।मृतक के एक छोटी बालिका है।

बाइट - वीरेंद्र पुनिया कुंजेड चौकी प्रभारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.