छबड़ा (बारां). कस्बे में बीती देर रात को एक डेंटिस्ट परिवार के मां और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के आधे घण्टे बाद ही कोरोना पॉजिटिव मां की अचानक मौत हो गई. इससे पूरे कस्बे में हड़कम्प मच गया है. वहीं कोरोना संंक्रमित महिला की मौत की सूचना ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के घर के चारों ओर जीरो मोबिलिटी लागू करने और परिजनों सहित पड़ोसियों के सैम्पल लेने में जुट गए हैं.
बता दें कि बीती देर रात को छबड़ा निवासी डेंटिस्ट जीशान 37 वर्षीय और उसकी मृतक मां मल्लिका 65 वर्ष के कोटा उपचार के दौरान दोनों के कोरोना पॉजिटिव आने की रिपॉर्ट आई थी. इसके बाद करीब आधे घण्टे बाद मल्लिका की उपचार के दौरान मौत हो गई. इससे परिवार सहित कस्बे में हड़कम्प मच गया है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 1144 नए केस आए सामने, 10 की मौत...कुल आंकड़ा 39780
वहीं महिला के शव को कोटा से छबड़ा लाने की तैयारियां की जा रही है. चिकित्सा टीम मृतका के परिजनों और मोहल्ले वासियों के सैम्पल लेगी. मृतका के पुत्र जीशान का कोटा कोरोना वार्ड में उपचार जारी है. दोनों मां-बेटे की तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पूर्व ही उन्हें उपचार के लिए कोटा में भर्ती कराया गया थाय बीती देर रात को ही दोनों मां-बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.