ETV Bharat / state

बारां कलेक्टर और एसपी ने किया मध्यप्रदेश बॉर्डर का निरीक्षण - Visit by District Superintendent of Police

बारां जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक एक दिवसीय दौरे पर छबड़ा पहुंचे. जहां उन्होने छबड़ा के पास स्तिथ मध्य प्रदेश की तीनों बोर्डरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर फीड बेक भी लिया.

छबड़ा न्यूज़,  बारां न्यूज़ ,  जिला कलेक्टर का दौरा,  जिला पुलिस अधीक्षक का दौरा,  मध्य प्रदेश सीमाओं का निरिक्षण, Chhabra News,  Baran News,  District Collector Visit,  Visit by District Superintendent of Police,  Madhya Pradesh borders inspection
छाबड़ा का दौरा
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:35 AM IST

छबड़ा (बारां). बारां जिला कलेक्टर इंद्र कुमार राव और जिला पुलिस अधीक्षक रवि कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर छबड़ा पहुंचे. और छबड़ा के पास स्तिथ मध्य प्रदेश की तीनों बोर्डरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर फीड बेक भी लिया.

छाबड़ा का दौरा

छबड़ा पहुंचकर एसडीएम. डी वय् डी पी, तहसीलदार, बीसीएमएचओ, नगर पालिका चेयरमेन, ई ओ और विकास अधिकारी समेत कई अधिकारियों के साथ छबड़ा के समीप गुगोर, बामला, मोतीपुरा थर्मल के सटी मध्य प्रदेश सीमाओं का निरीक्षण किया. वहीं दोनो अधिकारियों ने बार्डर के पास के नाकों का भी निरीक्षण करते हुए वहां तेनात जवानों से वाहनों के आवागमन को लेकर फीड बेक लिआ.

ये पढ़ें- खबर का असरः खरीद केंद्र पर आया 10 हजार कट्टे बारदाना, बारदाने के अभाव में 4-5 दिनों से नहीं हो रही थी खरीद फरोख्त

इसी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के किए गए उपाय और बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से भी फीड बेक लिया गया है. वहीं जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने छबड़ा के सभी अधिकारियों द्वारा किए गए सफल और सुरक्षित प्रयास की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी.

छबड़ा (बारां). बारां जिला कलेक्टर इंद्र कुमार राव और जिला पुलिस अधीक्षक रवि कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर छबड़ा पहुंचे. और छबड़ा के पास स्तिथ मध्य प्रदेश की तीनों बोर्डरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर फीड बेक भी लिया.

छाबड़ा का दौरा

छबड़ा पहुंचकर एसडीएम. डी वय् डी पी, तहसीलदार, बीसीएमएचओ, नगर पालिका चेयरमेन, ई ओ और विकास अधिकारी समेत कई अधिकारियों के साथ छबड़ा के समीप गुगोर, बामला, मोतीपुरा थर्मल के सटी मध्य प्रदेश सीमाओं का निरीक्षण किया. वहीं दोनो अधिकारियों ने बार्डर के पास के नाकों का भी निरीक्षण करते हुए वहां तेनात जवानों से वाहनों के आवागमन को लेकर फीड बेक लिआ.

ये पढ़ें- खबर का असरः खरीद केंद्र पर आया 10 हजार कट्टे बारदाना, बारदाने के अभाव में 4-5 दिनों से नहीं हो रही थी खरीद फरोख्त

इसी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के किए गए उपाय और बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से भी फीड बेक लिया गया है. वहीं जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने छबड़ा के सभी अधिकारियों द्वारा किए गए सफल और सुरक्षित प्रयास की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.