ETV Bharat / state

खबर का असरः खरीद केंद्र पर आया 10 हजार कट्टे बारदाना, बारदाने के अभाव में 4-5 दिनों से नहीं हो रही थी खरीद फरोख्त - Baran News

बारां जिले के अंता कृषि उपज मंडी के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर 4-5 दिनों से बारदाने के कमी को लेकर रविवार को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से समाचार प्रसारित किया गया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आते हुए कोटा से 10 हजार बारदाने में कट्टे केंद्र पर भिजवाए गए हैं. बारदाना आने के बाद किसानों की जीन्स की खरीद शुरू कर दी गई है.

अंता न्यूज, Baran farmer News, Lockdown
ईटीवी भारत के खबर का असर
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 4:01 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर बारदाने के अभाव में 4 -5 दिनों से किसानों की जीन्स की तुलाई नहीं होने के कारण किसान मंडी में ही पड़े हुए हैं. वहीं 2 दिनों से बिगड़ रहे मौसम को लेकर भी किसान बेहद चिंतित हो रहे थे. किसानों की इस पीड़ा को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी, उसके बाद यहां 10 हजार कट्टे बारदाने के मुहैया करवाए गए हैं.

ईटीवी भारत के खबर का असर

बता दें कि ईटीवी भारत ने अपने खबर के माध्यम से बताया था कि खरीद केंद्र पर बारदाने की कमी के कारण किसानों की जीन्स की खरीद फरोख्त नहीं हो रही है. तुलाई को लेकर किसान 4-5 दिनों से मंडी में रात गुजार रहे हैं. किसानों का कहना था कि गेंहू में चमक कम बताकर उनके गेंहू की तुलाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें- बारांः किसानों ने कृषि उपज मंडी पर लगाए धांधली के आरोप, समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा रहा गेंहू

किसानों ने इस समस्या से कृषि उपज मंडी में आए खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को भी अवगत कराया गया था, जिन्होंने 3-4 दिन में इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया था. इसके बावजूद किसानों की जीन्स की तुलाई नहीं की जा रही है. ऐसे में किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं.

किसानों का कहना था कि माल की तुलाई नहीं होने के कारण वे गत 4-5 दिनों से कृषि उपज मंडी में पड़े हुए हैं. दूसरी ओर बदलते मौसम के कारण किसानों का माल खराब होने का भी खतरा बना हुआ है. किसानों ने बताया था कि समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर गत 22 अप्रैल से बारदाने की कमी चल रही है और 23 अप्रैल से गेंहू की खरीद भी नहीं हो रही है और ना ही यहां कोई प्रशासनिक अधिकारी आकर किसानों की सुध ले रहे हैं.

अंता (बारां). जिले के अंता में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर बारदाने के अभाव में 4 -5 दिनों से किसानों की जीन्स की तुलाई नहीं होने के कारण किसान मंडी में ही पड़े हुए हैं. वहीं 2 दिनों से बिगड़ रहे मौसम को लेकर भी किसान बेहद चिंतित हो रहे थे. किसानों की इस पीड़ा को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी, उसके बाद यहां 10 हजार कट्टे बारदाने के मुहैया करवाए गए हैं.

ईटीवी भारत के खबर का असर

बता दें कि ईटीवी भारत ने अपने खबर के माध्यम से बताया था कि खरीद केंद्र पर बारदाने की कमी के कारण किसानों की जीन्स की खरीद फरोख्त नहीं हो रही है. तुलाई को लेकर किसान 4-5 दिनों से मंडी में रात गुजार रहे हैं. किसानों का कहना था कि गेंहू में चमक कम बताकर उनके गेंहू की तुलाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें- बारांः किसानों ने कृषि उपज मंडी पर लगाए धांधली के आरोप, समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा रहा गेंहू

किसानों ने इस समस्या से कृषि उपज मंडी में आए खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को भी अवगत कराया गया था, जिन्होंने 3-4 दिन में इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया था. इसके बावजूद किसानों की जीन्स की तुलाई नहीं की जा रही है. ऐसे में किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं.

किसानों का कहना था कि माल की तुलाई नहीं होने के कारण वे गत 4-5 दिनों से कृषि उपज मंडी में पड़े हुए हैं. दूसरी ओर बदलते मौसम के कारण किसानों का माल खराब होने का भी खतरा बना हुआ है. किसानों ने बताया था कि समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर गत 22 अप्रैल से बारदाने की कमी चल रही है और 23 अप्रैल से गेंहू की खरीद भी नहीं हो रही है और ना ही यहां कोई प्रशासनिक अधिकारी आकर किसानों की सुध ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.