अंता (बारां). जिले के अंता नेशनल हाइवे 27 पर कार और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. वहीं कार सवार 4 ऐलन के छात्रों सहित ड्राइवर बाल-बाल बच गया. भिड़ंत के बाद ट्रैकर पूरी तरह से पलट गया जिसकी चपेट में आने से खान की झोपड़ियां निवासी 30 साल के ट्रैक्टर चालक ऋषि राज गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत बारां रैफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.
वहीं कोरोना वायरस के चलते कोटा से अपने घर झारखंड जा रहे कार में सवार ऐलन के 4 छात्र बाल बाल बच गए. बता दे कि ट्रैक्टर चालक भूसे की खाली ट्रॉली लेकर बारां की ओर जा रहा था. ऐसे में कोटा से ऐलन के 4 छात्रो को लेकर झारखंड जा रही कार की पीछे से भिड़ंत हो गयी. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पल्टी खा गई जिसके नीचे दबने से ड्राइवर गम्भीर घायल हो गया. जिसकी बाद में बारां चिकित्सालय में मौत हो गयी.
पढ़ेंः 'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'
वहीं कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कार सवार सभी छात्र सहित कार चालक बाल बाल बच गए. हेडकॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर घायल ड्राइवर को अस्पताल पंहुचाया और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हाइवे से हटाया गया.