अंता (बारां). जिले के मांगरोल में 2 और 3 मई की रात को लूट की नीयत से घर मे घुसकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनोद चोपड़ा की निर्मम हत्या के मामले में बारां जिले के मांगरोल में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों ने घर से नकदी सहित मोबाइल और बाइक चुराई थी. जिसके बाद मृतक के भाई सुनील चोपड़ा ने लूट की नीयत से हत्या करने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था.
इस पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मांगरोल विनोद चोपड़ा के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 2 आरोपी तोलाराम और सुरेंद्र मीना को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों आरोपीयों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. टीमों ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से अनुसंधान किया. जिसमें कस्बे के सीसीटीवी में घटना की रात 2 संदिग्ध घटना के आस पास घूमते नजर आए. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया.
ये पढ़ें- बारां: बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
वहीं उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नशेड़ी है. जिन्होंने पूछताछ के दौरान 2 और 3 मई की रात को विनोद चोपड़ा के घर के पीछे से मकान में प्रवेश कर पैसों की लालच में हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस हत्या में उपयोग किए गया भाला और सब्बल को बरामद करने का प्रयास कर रही है.