अंता (बारां). जिले के अंता कस्बे के दुगारी मार्ग पर स्थित आम के पेड़ पर एक बुजुर्ग ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा. मृतक ने पेड़ की जिस डाल पर फांसी लगाई थी, उसी डाल पर मृतक की दोनों चप्पलें रखी हुई थीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान अंता निवासी जमालुद्दीन के रूप में हुई.
पढ़ें- पाली में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 49
मृतक के पुत्र मोहम्मद हुसैन ने बताया कि उसके पिता कारीगरी का काम करते थे. शुक्रवार सबेरे फजल की नमाज पढ़ने के बाद घर से बाहर निकले थे. उसके बाद उनको तलाश किया जा रहा था. फिर उनके पेड़ पर फांसी लगाने की सूचना मिली.
पढ़ें- डूंगरपुर: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
वहीं हेड कांस्टेबल बाबू लाल मीना ने बताया कि एक युवक के पेड़ पर फांसी लगाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो घटना स्थल पर पहुंचे और बुजुर्ग के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.