बारां. किशनगंज शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा की जीत को लेकर भानु प्रताप सिंह हाड़ा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने छिनोद ग्राम पंचायत के पीपल्दा गांव से रामगढ़ स्थित माता मंदिर तक पद यात्रा की. पद यात्रा के दौरान रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों ने विधायक मीणा का माला पहनाकर स्वागत किया.
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा बड़ी जीत हुई है. पार्टी हाईकमान ने राजस्थान की बागडोर भजनलाल शर्मा को सौंपी है और राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं, भाजपा के कई जीते हु प्रत्याशी आजकर देव दर्शन पर निकले हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से मेल मुलाकात कर रहे हैं. ललित मीणा भी शनिवार को अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और मंदिर तक पद यात्रा कर भगवान का आशीर्वाद लिया.
पढ़ें : विधायक बोले - भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर, सरकार सख्ती बरतेगी
पहली बार किशनगंज कस्बे में पहुंचे विधायक ललित मीणा के लिए भारत माता कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. विधायक मीणा के कॉलेज पहुंचने पर निर्देशक मजीद मलिक कमांडो सहित विद्यार्थियों ने आतिशबाजी कर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रही अंतर सदनीय प्रतियोगिता की महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय लिया. शनिवार को विधायक मीणा ने पीपल्दा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा शुरू की.
गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व किशनगंज क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ललित मीणा की जीत को लेकर मन्नत मांगी थी, जिसे विधायक मीणा ने स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा कर पूरा किया.
बैरवा ने लगाई जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार : एसपी राजकुमार चौधरी को फटकार लगाने के बाद बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने जलदाय विभाग के आधिकारियों को फोन पर फटकार लगाते हुए बारां शहर की पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए. शहर के तेल फैक्ट्री क्षेत्र के लोगों ने विधायक से पेयजल लाइन जुड़वाने की मांग की थी.