अंता (बारां). लॉकडाउन खुलने के बाद चोरी, लूट और ठगी जैसे वारदातें बढ़ने लगी हैं. लॉकडाउन के कारण आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों शांत थे, जो अब सर्किय हो गए हैं. ऐसे में आए दिन वारदातों की खबरें सामने आ रही हैं. जिले के अंता में शुक्रवार दोपहर को आभूषण गिरवी रखने के नाम पर सर्राफा व्यापारी सीताराम सोनी के साथ 1 लाख 80 हाजर रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार ठगों ने अंता के सर्राफा व्यापारी सीताराम सोनी को आभूषण गिरवी रखने के नाम पर असली आभूषण दिखाकर चालाकी से नकली आभूषण की पोटली थमा दी. बाद में जैसे ही सर्राफा व्यापारी को ठगी का पता चला तो उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी पर व्यापारी ने अंता थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाय है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़ित सर्राफा व्यापारी सीताराम सोनी ने बताया कि, शुक्रवार दोपहर को एक महिला और एक पुरुष ने सोने के आभूषण गिरवी रखने के लिए. बदमाश ठग असली आभूषण बताकर चालाकी से नकली आभूषण थमाकर 1 लाख 80 हजार रुपए ले गए. जिसे लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
ये पढ़ें: सगाई के नाम पर हड़पे लाखों रुपये...पुलिस ने बेटी के पिता को दबोचा
बता दें कि आरोपियों ने विश्वास जमाने के लिए इससे पहले भी असली गहने गिरवी रख कर पैसे लिए असली सोने के आभूषण गिरवी रखकर नकदी ले जाने के बाद आरोपी ने पैसे देकर आभूषण छुड़ा कर ले गए थे. ऐसे में सर्राफा व्यापारी को आरोपियों पर विश्वास कायम हो गया और इसी विश्वास की आड़ में आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी को ठग लिया. वहीं सर्राफा व्यापारी हाथ मलता ही रह गया. ठगी की घटना के बाद सर्राफा बाजार में हड़कम मच गया है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए.