शाहबाद (बारां). नाहरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव जाते समय एक युवक एनीकट में डूब गया. युवक नदी को पार करते समय युवक की साली का पैर फिसल गया. जिससे वह पानी में जा गिरी. युवक अपनी साली को बचाने के लिए पानी में कूद गया. जिसके बाद युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. बाद में सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को बाहर निकाल लिया है.
बता दें कि यह दुर्घटना नाहरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव ख़्यावदा की है. थानाधिकारी जगदीश बाबू ने बताया कि मृतक मध्यप्रदेश के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आनापुरा निवासी भूरालाल सहरिया पुत्र लाल ग्राम है. वह ख़्यावदा में काशीराम का दामाद था. रविवार सुबह अपनी साली रीना के साथ ख़्यावदा से हरिपुर जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाली नदी किनारे बने एनीकट को पार करते समय रीना का पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में जा गिरी. ऐसे में भूरालाल उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया. इस दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने रीना को बचा लिया. लेकिन तेज बहाव के होने के कारण भूरालाल को नहीं बचाया जा सका.
यह भी पढ़ें. शाहबाद क्षेत्र के जंगल में टाइगर ने किया गाय का शिकार, देखें वायरल वीडियो
वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर जलवाड़ा चौकी प्रभारी और थानाधिकारी जगदीश बाबू स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस द्वारा बारां से रेस्क्यू की टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने नदी से शव को तलाश कर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने सीएचसी पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.