बारां. जिले में पेड़ पर लटका मिला एक शव का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बारां पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि फरियादी मृतका के चाचा ने रिपोर्ट पेश कि कि मेरे भाई के लड़के की शादी एक गांव में थी. शाम को हम सभी बारात लेकर गांव गए थे, मृतका भी साथ में गई थी. इसी दौरान रात 11:30 बजे बाद मृतका शादी में नजर नहीं आई. मृतका के पास में उसके मामा की लड़की का फोन था, जिससे मृतका फोटो भी खींची थी.
पढ़ें- ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कटारिया ने जताई चिंता, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
वहीं, अगले दिन मृतका गांव के बाहर नीम के पेड़ पर गले में फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली. पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस की ओर से घटना के संबंध में स्थानीय सूचना एवं साइबर सेल के गहन तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि मृतका एक युवक के संपर्क में थी. जिस पर युवक को डिटेन कर पूछताछ की गई.
आरोपी से पूछताछ प्रकरण में अनुसंधान से धारा 376(1), 363, 306 भादसा का अपराध घटित होना पाया जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया. साथ ही एफआईआर में नामजद कथित आरोपी गोलू पुत्र धनराज का घटना में शरीक होना नहीं पाया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.