बारां. बारां नगर परिषद और अंता नगर पालिका में सभापति, उपसभापति के पदभार ग्रहण समारोह को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी का आरोप है कि पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस 'वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन कर, समारोह का मंत्री और अन्य नेताओं ने राजनीतिकरण करने का कुत्सित प्रयास किया है. जो कि संवैधानिक मर्यादाओं के विपरीत होने के कारण निंदनीय है.
शहर से होकर गुजरने वाले कोटा रोड स्थित एक होटल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि समारोह में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को जहां अपने कार्यकाल के पांच साल की कार्य योजना जनता के सम्मुख रखनी चाहिए थी. उसके स्थान पर मंच का दुरुपयोग कर प्रलोभन, लालच, खरीद-फरोख्त और बकरा मंडी को जायज ठहराते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा करने के संबंध में शेखी बघारने से भी नहीं चूके. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेता यह बताने का प्रयास करेंगे कि करोड़ों रुपए खर्चकर निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधि जनता के प्रति संवेदनशील और ईमानदारी से कार्य कर सकेंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: एकल पट्टा प्रकरण में तीन अफसरों के विरुद्ध केस वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र पेश
पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीजेपी नेताओं ने बताया कि मंत्री महोदय ने बीजेपी सरकार के जरिए स्वीकृत एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर जनता को भ्रमित करने का हास्यास्पद प्रयास किया है. बिना औपचारिकताएं पूर्ण होने और बिना सक्षम स्वीकृति तथा बगैर बजट आवंटन के राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की दृष्टि से राहुल गांधी व तत्कालीन मुख्यमंत्री से आनन-फानन में परवन वृहद सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करवाकर आम जनता तथा किसानों को भ्रमित किया था.