बारां. अटरू बस स्टैंड के पास एक निजी बस में गर्भवती महिला बच्ची को जन्म दिया है. प्रसव पीड़ा होने से पहले वह जांच के लिए बारां राजकीय चिकित्सालय जा रही थी. इस बीच बस स्टैंड पर उसने नवजात को जन्म दिया है.
प्रसूता छबड़ा क्षेत्र की रहने वाली है. वह बस से बारां राजकीय चिकित्सालय चांच करवाने जा रही थी. इस दौरान अटरू बस स्टैंड के निकट निजी बस में महिला को प्रसव पीड़ा हुई और वहीं पर बच्ची को जन्म दिया. महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 104 एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एंबुेलेंस जब तक पहुंचती प्रसव हो चुका था. जिसके बाद महिला को अटरू चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उसे भर्ती किया गया है.
फिलहाल महिला और नवजात दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं महिला की मदद करने वाले दुकानदार बाल किशन ने बताया कि उन्होंने 104 एंबुलेंस के कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था.