अंता (बारां). जिले के अंता कस्बे की रजत बिहार कॉलोनी में रविवार को सूने पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया. तीन कमरों के ताले तोड़ने के बाद कुछ हाथ नहीं लगने पर चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
मकान मालिक रूपचंद मालव का कहना है कि वह खेती के कार्य से अपने खेत पर गया हुआ था वहीं, उसकी पत्नी किसी काम से कोटा गई हुई थी. मकान में कोई नहीं होने के कारण मकान के मेन दरवाजे पर ताला लगाया गया था. चोरों ने ताले को तोड़कर घर के अंदर घुसे. चोरों ने अंदर जाकर तीन कमरों के ताले तोड़े. कमरों में कुछ नहीं मिलने के कारण लुटेरों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
पढ़ें. छात्र संघ चुनाव 2019: मतदान प्रक्रिया से रूबरू हुईं छात्राएं, उम्मीदवारों ने की मन की बात
पीड़ित का कहना है कि इस मामले को लेकर अंता थाने में मामला दर्ज कराया गया है. कस्बे सहित क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहीं हैं. थाने में चल रहे स्टाफ की कमी के कारण अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है.