छबड़ा (बारां). जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बीती रात छबड़ा के ग्राम लक्ष्मीपुरा सांसी बस्ती में पहुच जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने नवजीवन और उदय संवाद योजना के तहत ग्रामीणों व महिलाओ से समझाइश करते हुए अपराधों से नाता तोड़ पुनः नवजीवन शुरू कर उक्त योजना का लाभ उठाने की अपील की.
जिला पुलिस अधीक्षक ने लक्ष्मीपुरा पुहंच अवैध हथकड़ शराब के धंधे में लिप्त लोगों को नारकीय जीवन से मुक्त कराने के लिए नवजीवन व उदय संवाद जागरूकता योजना के बारे में समझाया. एसपी ने निजी तौर पर भी वहां मौजूद लोगों से समाज की मुख्य धारा में लौटने की अपील की. इस दौरान छबड़ा एसडीएम मनीषा तिवारी, डीएसपी ओमेंद्र शेखावत, सी आई रामानन्द यादव ने भी युवाओं को नए रोजगार से जुड़ने की.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर..
गुगोर सरपंच राजेन्द्र खरोल व पूर्व सरपंच फूलचंद सांसी ने बताया कि अब गांव में 60 प्रतिशत अवैध शराब का कारोबार बंद हो चुका है. नई पीढ़ी पढ़ लिख रही है. मगर गांव के युवाओं के पास आजीविका व रोजगार का कोई साधन नहीं है. इस पर अधिकारियों ने आगामी 18 फरवरी को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में फिर से लगने वाले जनसुनवाई शिविर में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक बंसल ने छबड़ा थाने पहुंच विभाग सम्बंधित अधिकारियों की बैठक भी ली.