ETV Bharat / state

Baran Road Accident : हाईवे पर ट्रेलर पलटने से लगी आग, केबिन में फंसा ड्राइवर झुलसा - Rajasthan Hindi News

नेशनल हाईवे 27 पर सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक के झुलसने का मामला सामने आया है. खेत मालिक ने बड़ी मशक्कत कर ट्रेलर चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए बारां अस्पताल में भेजा गया, जहां से उसे कोटा रेफर किया गया है.

Baran Road Accident
हाईवे पर ट्रेलर पलटने से लगी आग, कैबिन में फंसा ड्राइवर झुलसा
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 2:12 PM IST

हाईवे पर ट्रेलर पलटने से लगी आग, कैबिन में फंसा ड्राइवर झुलसा

बारां. जिले में नेशनल हाईवे 27 पर सड़क दुर्घटना में एक ट्रेलर चालक बुरी तरह से झुलस गया. घटना के दौरान खेत मालिक ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. इतना ही नहीं, ट्रेलर में लगी आग को भी दो दमकल ने खासी मशक्कत कर बुझाया. बताया जा रहा है कि चालक 80 से 90 फीसदी तक झुलस गया है.

प्रत्यक्षदर्शी प्रेमचंद के अनुसार ट्रेलर नेशनल हाईवे 27 पर फतेहपुर टोल प्लाजा के नजदीक कोटा की तरफ से शाहबाद की तरफ जा रहा था. सीमेंट के कट्टे इसमें भरे हुए थे. अचानक अनियंत्रित होकर ट्रलर ड्रेन की छोटी पुलिया से नीचे गिर गया. जिसके बाद इसमें देखते ही देखते आग लग गई और इसके चपेट में चालक आ गया. चालक पूरी तरह से ट्रक के नहीं फंस गया था. इसके साथ ही ट्रक में लगी आग के चलते वह जलने भी लग गया.

पढे़ं : अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान हादसा, कार में लगी भीषण आग, देखें VIDEO

यह देखकर आस-पड़ोस के खेत के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने बड़ी मशक्कत कर फंसे हुए चालक को बाहर निकाला. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी. जिसके बाद हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चालक को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया. दूसरी तरफ नगर परिषद बारां से दमकल मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया. वहीं, बारां जिला अस्पताल चौकी कॉन्स्टेबल कलुआ राम ने बताया कि ड्राइवर को जली हुई हालत में जिला अस्पताल लाया गया था. हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया.

हाईवे पर ट्रेलर पलटने से लगी आग, कैबिन में फंसा ड्राइवर झुलसा

बारां. जिले में नेशनल हाईवे 27 पर सड़क दुर्घटना में एक ट्रेलर चालक बुरी तरह से झुलस गया. घटना के दौरान खेत मालिक ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. इतना ही नहीं, ट्रेलर में लगी आग को भी दो दमकल ने खासी मशक्कत कर बुझाया. बताया जा रहा है कि चालक 80 से 90 फीसदी तक झुलस गया है.

प्रत्यक्षदर्शी प्रेमचंद के अनुसार ट्रेलर नेशनल हाईवे 27 पर फतेहपुर टोल प्लाजा के नजदीक कोटा की तरफ से शाहबाद की तरफ जा रहा था. सीमेंट के कट्टे इसमें भरे हुए थे. अचानक अनियंत्रित होकर ट्रलर ड्रेन की छोटी पुलिया से नीचे गिर गया. जिसके बाद इसमें देखते ही देखते आग लग गई और इसके चपेट में चालक आ गया. चालक पूरी तरह से ट्रक के नहीं फंस गया था. इसके साथ ही ट्रक में लगी आग के चलते वह जलने भी लग गया.

पढे़ं : अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान हादसा, कार में लगी भीषण आग, देखें VIDEO

यह देखकर आस-पड़ोस के खेत के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने बड़ी मशक्कत कर फंसे हुए चालक को बाहर निकाला. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी. जिसके बाद हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चालक को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया. दूसरी तरफ नगर परिषद बारां से दमकल मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया. वहीं, बारां जिला अस्पताल चौकी कॉन्स्टेबल कलुआ राम ने बताया कि ड्राइवर को जली हुई हालत में जिला अस्पताल लाया गया था. हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.