ETV Bharat / state

बारां में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बांटे मृतकों के आश्रितों को चेक - Baran news

बारां के अंता में खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सीएडी गेस्ट हाउस में दुर्घटनाओं में हुई मौत के मामलों में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए.

Minister Pramod Jain Bhaya, मंत्री प्रमोद जैन भाया
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:37 AM IST

अंता (बारां). मृतकों के आश्रितों को चेक वितरित के दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा एक्सीडेंट एक दुखद घटना होती है. इसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. परन्तु ऐसे समय में आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि से परिवार को सम्बल मिलता है.

मंत्री भाया ने मृतकों के आश्रितों को बांटे चेक

मंत्री भाया ने अंता निवासी संजू बाई एरवाल, पलसावा निवासी बाबूलाल मेघवाल, खजुरना कला निवासी कैलाश बाई, अंता निवासी राम कन्या बाई कोली तथा पलसावा निवासी अभिषेक मेघवाल को एक एक लाख रुपए के सहायता राशि के चेक दिए.

पढ़ें- जानिए आखिर क्यों की जाती है बुधवार को गणेश जी की पूजा

इस अवसर पर मुस्तुफाखान, हंसराज मीना, नरेंद्र नन्दवाना, भंवरलाल सुमन, मदन दरोगा, भगवान दाधीच, महेश सिंघल, रामराज बागड़ी, विनोद मेहरा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

अंता (बारां). मृतकों के आश्रितों को चेक वितरित के दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा एक्सीडेंट एक दुखद घटना होती है. इसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. परन्तु ऐसे समय में आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि से परिवार को सम्बल मिलता है.

मंत्री भाया ने मृतकों के आश्रितों को बांटे चेक

मंत्री भाया ने अंता निवासी संजू बाई एरवाल, पलसावा निवासी बाबूलाल मेघवाल, खजुरना कला निवासी कैलाश बाई, अंता निवासी राम कन्या बाई कोली तथा पलसावा निवासी अभिषेक मेघवाल को एक एक लाख रुपए के सहायता राशि के चेक दिए.

पढ़ें- जानिए आखिर क्यों की जाती है बुधवार को गणेश जी की पूजा

इस अवसर पर मुस्तुफाखान, हंसराज मीना, नरेंद्र नन्दवाना, भंवरलाल सुमन, मदन दरोगा, भगवान दाधीच, महेश सिंघल, रामराज बागड़ी, विनोद मेहरा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

Intro:बारां जिले के अंता में खनन एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सीएडी गेस्ट हाउस में दुर्घटनाओ में हुई मौत के मामलों में मृतको के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक एक लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये ।Body:

अंता (बारां) मृतको के आश्रितों को चेक वितरित के दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा एक्सीडेंट एक दुखद घटना होती है जिसकी कमी को पूरा नही किया जा सकता है। परन्तु ऐसे समय मे आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि से परिवार को सम्बल मिलता है ।
मंत्री भाया ने अंता निवासी संजू बाई एरवाल,पलसावा निवासी बाबूलाल मेघवाल,खजुरना कला निवासी कैलाश बाई, अंता निवासी राम कन्या बाई कोली तथा पलसावा निवासी अभिषेक मेघवाल को एक एक लाख रुपये के सहायता राशि के चेक दिए ।
Conclusion:इस अवसर पर मुस्तुफाखान,हंसराज मीना ,नरेंद्र नन्दवाना,भंवरलाल सुमन,मदन दरोगा, भगवान दाधीच,महेश सिंघल,रामराज बागड़ी,विनोद मेहरा,सहित कई कॉंग्रेस नेता मौजूद थे ।

बाइट - मंत्री प्रमोद जेन भाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.