छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. तो वहीं जरूरतमंदों कि सहायता के लिए कई लोग आगे आ रहे है. इसी कड़ी में छबड़ा के गीतकार दयाल परमार का परिवार भी इस कठिन परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. परिवार की बेटी अनिता परमार और उनकी पत्नी गंगा बहन मास्क बना कर लोगो को निशुल्क वितरण कर रही है.
छबड़ा कस्बे के प्रसिद्ध गीतकार दयाल परमार की पत्नी गंगा और उनकी बेटी अनिता परमार गत एक सप्ताह से हर दिन अपने खर्चे से लगभग 150 मास्क तैयार करती हैं. और उन्हें शाम को लोगो के निशुल्क देकर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करती हैं. इतना ही नही गंगा बहन ने मारवाड़ी गाड़िया लुहार की महिलाओं को भी निशुल्क साड़ियां सहित प्रतिदिन भोजन के पेकिट भी वितरण किए है.
इसी के साथ अनिता और उनकी मां गंगा बहन लोगो से अपने घरों में ही सुरक्षित रहने, बिना वजह घरों से बाहर ना निकलने और मास्क का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी कर रही है. बता दे कि बेटी अनिता के पिता दयाल परमार जो कि कई फिल्मों में गीत लिख चुके है और उन्हें कई बार राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीतों के लिए कई तरह पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं.