ETV Bharat / state

बारां: घर में मास्क बनाकर किए वितरित - Masked and distributed

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए छबड़ा कस्बे के प्रसिद्ध गीतकार दयाल परमार की पत्नी और उनकी बेटी मास्क बनाकर लोगों में वितरित कर रही है. इसी के साथ वह लोगों को घरों में रहने और मास्क का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी कर रही है.

बारां न्यूज़,  छबड़ा न्यूज़,  मास्क बना कर किए वितरित,  गीतकार दयाल परमार,  Baran News,  Chhabra News,  Masked and distributed,  Lyricist Dayal Parmar
मास्क बनाकर किए वितरित
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 10:00 AM IST

Updated : May 24, 2020, 6:48 PM IST

छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. तो वहीं जरूरतमंदों कि सहायता के लिए कई लोग आगे आ रहे है. इसी कड़ी में छबड़ा के गीतकार दयाल परमार का परिवार भी इस कठिन परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. परिवार की बेटी अनिता परमार और उनकी पत्नी गंगा बहन मास्क बना कर लोगो को निशुल्क वितरण कर रही है.

बारां न्यूज़,  छबड़ा न्यूज़,  मास्क बना कर किए वितरित,  गीतकार दयाल परमार,  Baran News,  Chhabra News,  Masked and distributed,  Lyricist Dayal Parmar
मास्क बनाकर किए वितरित

छबड़ा कस्बे के प्रसिद्ध गीतकार दयाल परमार की पत्नी गंगा और उनकी बेटी अनिता परमार गत एक सप्ताह से हर दिन अपने खर्चे से लगभग 150 मास्क तैयार करती हैं. और उन्हें शाम को लोगो के निशुल्क देकर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करती हैं. इतना ही नही गंगा बहन ने मारवाड़ी गाड़िया लुहार की महिलाओं को भी निशुल्क साड़ियां सहित प्रतिदिन भोजन के पेकिट भी वितरण किए है.

ये पढ़ें- बारां: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि वापस लौटने की झूठी भ्रांति को लेकर बैंकों में लगी लम्बी कतारें

इसी के साथ अनिता और उनकी मां गंगा बहन लोगो से अपने घरों में ही सुरक्षित रहने, बिना वजह घरों से बाहर ना निकलने और मास्क का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी कर रही है. बता दे कि बेटी अनिता के पिता दयाल परमार जो कि कई फिल्मों में गीत लिख चुके है और उन्हें कई बार राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीतों के लिए कई तरह पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं.

छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. तो वहीं जरूरतमंदों कि सहायता के लिए कई लोग आगे आ रहे है. इसी कड़ी में छबड़ा के गीतकार दयाल परमार का परिवार भी इस कठिन परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. परिवार की बेटी अनिता परमार और उनकी पत्नी गंगा बहन मास्क बना कर लोगो को निशुल्क वितरण कर रही है.

बारां न्यूज़,  छबड़ा न्यूज़,  मास्क बना कर किए वितरित,  गीतकार दयाल परमार,  Baran News,  Chhabra News,  Masked and distributed,  Lyricist Dayal Parmar
मास्क बनाकर किए वितरित

छबड़ा कस्बे के प्रसिद्ध गीतकार दयाल परमार की पत्नी गंगा और उनकी बेटी अनिता परमार गत एक सप्ताह से हर दिन अपने खर्चे से लगभग 150 मास्क तैयार करती हैं. और उन्हें शाम को लोगो के निशुल्क देकर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करती हैं. इतना ही नही गंगा बहन ने मारवाड़ी गाड़िया लुहार की महिलाओं को भी निशुल्क साड़ियां सहित प्रतिदिन भोजन के पेकिट भी वितरण किए है.

ये पढ़ें- बारां: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि वापस लौटने की झूठी भ्रांति को लेकर बैंकों में लगी लम्बी कतारें

इसी के साथ अनिता और उनकी मां गंगा बहन लोगो से अपने घरों में ही सुरक्षित रहने, बिना वजह घरों से बाहर ना निकलने और मास्क का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी कर रही है. बता दे कि बेटी अनिता के पिता दयाल परमार जो कि कई फिल्मों में गीत लिख चुके है और उन्हें कई बार राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीतों के लिए कई तरह पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.