अंता (बारां). सोमवार को एसबीआई बैंक, यूको बैंक और ईमित्रो पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि निकलवाने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लगी रहीं. यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की.
उपभोक्ता घण्टों लाइनों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते रहे. यूको बैंक के सामने तो उपभोक्ता अपनी बारी का इंतजार करते हुए लम्बी कतारों में बैठे भी नजर आए.
बड़ी बात ये कि लॉकडाउन के दौरान ये पहला मौका है जब बैंकों के सामने इतनी लंबी कतारें देखने को मिली. यहां न तो किसी तरह की प्रशासनिक व्यवस्था रही और न ही पुलिस की व्यवस्था. ऐसे में बैंकों के सामने लोगों का जमघट लगा रहा.
एसबीआई के मैनेजर रितेश प्रसाद ने बताया कि सरकार की तरफ से की जा रही मदद को लेकर आमजन में भ्रांति फैली हुई है. जिसमें लोगों के बीच ऐसी अफवाह पैलाई गई है कि अगर बैंक से पैसा नहीं निकलवाया गया तो रिटर्न हो जाएगा. इसी के चलते बैंकों में भीड़ इखट्ठा हो रही है.
पढ़ें: बारां: गोपालन एवं खनन मंत्री भाया ने कृषि उपज मंडी का लिया जायजा, किसानों को बांटे मास्क
मैनेजर का कहना कि एक बार बैंक में पैसा जमा होने के बाद वो किसी भी सूरत में रिटर्न नही होता है. उपभोक्ता का पैसा सुरक्षित रहता है और वो जब चाहे उसे निकलवा सकते हैं. लेकिन लोगों को ये बात समझ नहीं आ रही है.