ETV Bharat / state

बारांः शाहबाद क्षेत्र में सहरिया समाज का शिक्षा से बदलने लगा जीवन - बारां न्यूज

बारां जिले के शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के सहरिया समुदाय के लोगों ने अब विकास के साथ चलने का संकल्प लिया है. शिक्षा का दामन थामते हुए समाज ने अब कई सराहनीय कार्य भी किए है. इन्हीं में से है एक है रक्तदान शिविर का आयोजन. केलवाड़ा में दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Sahariya organized blood donation camp, सहरिया समाज का शिक्षा से बदलने लगा जीवन
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 1:02 PM IST

शाहबाद (बारां). जिले की शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले सहरिया समुदाय के लोग भले ही पिछड़ी गिनती में आते हो, लेकिन धीरे-धीरे समाज के लोगों की शिक्षा से दिशा और दशा बदलने लगी है. इससे सहरिया समुदाय के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिल रहा है.

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान को लेकर सहरिया आदिवासियों को पिछड़ा हुआ माना जाता था, लेकिन अब तस्वीर बदलने लगी है. हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के आह्वान पर सीताबाड़ी के वाल्मीकि मंदिर में सहरिया समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: मासूम चेहरों पर खिलौनों से खिलखिलाहट, 'संदीप और स्वाति' ने गरीब बच्चों की मुस्कुराहट को बना लिया Mission

रक्तदान शिविर में 50 से अधिक सहरिया समाज के लोगों ने रक्तदान किया. हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के रक्त प्रेरक बृजेश सहरिया ने बताया कि सहरिया समाज के लोगों में एनीमिया के रोगियों की संख्या अधिक है और रक्तदान को लेकर जागृति का अभाव है.

ऐसे में रक्तदान को लेकर आदिवासी सहरिया जाति के लोगों को घर-घर जाकर जागृत किया. इसका नतीजा रहा कि बीते दो वर्षों से बाल दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. वहीं किशनगंज शाहबाद के रक्तदान शिविरों में भी सहरिया आदिवासियों की भूमिका रहती है.

शिविर में सहरिया समाज के रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सोसाइटी के नरेंद्र शर्मा, मुकेश नामा, ताहिर खान, मेहबूब खान, जगदीश राठौर, मुकेश प्रजापति, संदीप सिंह, अर्जुनलाल वर्मा, बी एड कॉलेज के राणा प्रताप सिंह,सचिव जगदीश सहरिया सहित कई लोग उपस्थित थे.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और बेनीवाल पर हुई पत्थरबाजी की घटना को मंत्री हरीश चौधरी ने बताया लोकतांत्रिक विरोध

हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के आह्वान पर लगाया नाक, कान, गला व आंख और कैंसर परामर्श शिविर

रक्तदान शिविर के दौरान महावीर ईएनटी हॉस्पिटल कोटा की ओर से नाक, कान गला, आंख और कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 54 मरीजों की जांच हुई और परामर्श लिया. जिसमें से 4 मरीजों को भामाशाह योजना के तहत चयनित किया गया. जिनका कोटा महावीर ईएनटी हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज किया जाएगा.

समाज में शिक्षा से आई जागृति

शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र सहरिया बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण विकास की दौड़ में भले ही क्षेत्र पीछे हो, लेकिन शिक्षा का स्तर सहरिया समाज के लोगों में बढ़ने लगा है. सहरिया समाज के लोगों ने सीताबाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया. शिक्षा का स्तर युवाओं में बढ़ने के कारण उनके रहन-सहन और सोच में धीरे-धीरे बदलाव आता जा रहा है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'सुनीता यादव और गोपाल सिंह' जयपुर के इस पाठशाला के बच्चों के सपनों में लगा रहे पंख

समाज के लोगों का कहना है कि समाज के बच्चे कुपोषण के चलते खून की कमी के चलते अकाल मौत के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अब समाज के लोगों में जागरूकता आती जा रही है और समाज के लोग रक्तदान जैसे शिविर लगाकर समाज के बच्चों की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रयासरत हो रहे हैं.

शाहबाद (बारां). जिले की शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले सहरिया समुदाय के लोग भले ही पिछड़ी गिनती में आते हो, लेकिन धीरे-धीरे समाज के लोगों की शिक्षा से दिशा और दशा बदलने लगी है. इससे सहरिया समुदाय के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिल रहा है.

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान को लेकर सहरिया आदिवासियों को पिछड़ा हुआ माना जाता था, लेकिन अब तस्वीर बदलने लगी है. हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के आह्वान पर सीताबाड़ी के वाल्मीकि मंदिर में सहरिया समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: मासूम चेहरों पर खिलौनों से खिलखिलाहट, 'संदीप और स्वाति' ने गरीब बच्चों की मुस्कुराहट को बना लिया Mission

रक्तदान शिविर में 50 से अधिक सहरिया समाज के लोगों ने रक्तदान किया. हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के रक्त प्रेरक बृजेश सहरिया ने बताया कि सहरिया समाज के लोगों में एनीमिया के रोगियों की संख्या अधिक है और रक्तदान को लेकर जागृति का अभाव है.

ऐसे में रक्तदान को लेकर आदिवासी सहरिया जाति के लोगों को घर-घर जाकर जागृत किया. इसका नतीजा रहा कि बीते दो वर्षों से बाल दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. वहीं किशनगंज शाहबाद के रक्तदान शिविरों में भी सहरिया आदिवासियों की भूमिका रहती है.

शिविर में सहरिया समाज के रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सोसाइटी के नरेंद्र शर्मा, मुकेश नामा, ताहिर खान, मेहबूब खान, जगदीश राठौर, मुकेश प्रजापति, संदीप सिंह, अर्जुनलाल वर्मा, बी एड कॉलेज के राणा प्रताप सिंह,सचिव जगदीश सहरिया सहित कई लोग उपस्थित थे.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और बेनीवाल पर हुई पत्थरबाजी की घटना को मंत्री हरीश चौधरी ने बताया लोकतांत्रिक विरोध

हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के आह्वान पर लगाया नाक, कान, गला व आंख और कैंसर परामर्श शिविर

रक्तदान शिविर के दौरान महावीर ईएनटी हॉस्पिटल कोटा की ओर से नाक, कान गला, आंख और कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 54 मरीजों की जांच हुई और परामर्श लिया. जिसमें से 4 मरीजों को भामाशाह योजना के तहत चयनित किया गया. जिनका कोटा महावीर ईएनटी हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज किया जाएगा.

समाज में शिक्षा से आई जागृति

शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र सहरिया बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण विकास की दौड़ में भले ही क्षेत्र पीछे हो, लेकिन शिक्षा का स्तर सहरिया समाज के लोगों में बढ़ने लगा है. सहरिया समाज के लोगों ने सीताबाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया. शिक्षा का स्तर युवाओं में बढ़ने के कारण उनके रहन-सहन और सोच में धीरे-धीरे बदलाव आता जा रहा है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः 'सुनीता यादव और गोपाल सिंह' जयपुर के इस पाठशाला के बच्चों के सपनों में लगा रहे पंख

समाज के लोगों का कहना है कि समाज के बच्चे कुपोषण के चलते खून की कमी के चलते अकाल मौत के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अब समाज के लोगों में जागरूकता आती जा रही है और समाज के लोग रक्तदान जैसे शिविर लगाकर समाज के बच्चों की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रयासरत हो रहे हैं.

Intro:शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के सहरिया समुदाय के लोग बीमारी भूखमरी गरीबी से बदनाम हुआ करते थे लेकिन अब सही या समाज के लोग अपनी एक अलग पहचान बनाने लगे हैं और अपने समाज पर लगे कलंक को मिटाने के पुरजोर तरीके से कोशिश कर रहे हैं समाज के लोगों में धीरे धीरे शिक्षा का स्तर बढ़ने से समाज के लोग विकास की दौड़ में भी दौड़ लगा रहे हैं जी हम बात करते हैं केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र केलवाड़ा में रक्तदान शिविर की जहाँ दूसरी बार किया रक्तदान शिविर का आयोजन किया समाज के महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर निभाई भागीदारीBody:बारां जिले की शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले सहरिया समुदाय के लोग भले पिछड़ी गिनती में आते हो लेकिन धीरे धीरे समाज के लोगों की शिक्षा से दिशा और दशा बदलने लगी है इससे सहरिया समुदाय के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिल रहा है शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान को लेकर सहरिया आदिवासियों को पिछड़ा हुआ माना जाता था, लेकिन अब तस्वीर बदलने लगी है। हाड़ोती ब्लड डोनर सोसाइटी के आह्वान पर सीताबाड़ी के वाल्मीकि मंदिर में सहरिया समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 50 से अधिक सहरिया समाज के लोगों ने रक्तदान किया। हाडोती ब्लड डोनर सोसायटी के रक्त प्रेरक बृजेश सहरिया ने बताया कि सहरिया समाज के लोगो में एनीमिया के रोगियों की संख्या अधिक है,तथा रक्तदान को लेकर जागृति का अभाव है। ऐसे में रक्तदान को लेकर आदिवासी सहरिया जाति के लोगों को घर घर जाकर जागृत किया। इसी का नतीजा रहा कि गत दो वर्षों से बाल दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है, वही किशनगंज शाहबाद के रक्तदान शिविरों में भी सहरिया आदिवासियों की भूमिका रहती है। शिविर में सहरिया समाज के रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सोसाइटी के नरेंद्र शर्मा, मुकेश नामा, ताहिर खान, मेहबूब खान, जगदीश राठौर, मुकेश प्रजापति, संदीप सिंह, अर्जुनलाल वर्मा, बी एड कॉलेज के राणा प्रताप सिंह,सचिव जगदीश सहरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

हाडोती ब्लड डोनर सोसाइटी के आव्हान पर लगाया नाक कान गला आंख और कैंसर परामर्श शिविर:- रक्तदान शिविर के दौरान महावीर ईएनटी हॉस्पिटल कोटा की ओर से नाक कान गला आंख व कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 54 मरीजों ने जांच व परामर्श लिया जिसमें से 4 मरीजों को भामाशाह योजना के तहत चयनित किया गया जिनका कोटा महावीर ईएनटी हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज किया जाएगा शिविर में डॉ गिरीश जैन मुकेश सहर में स्टाफ कर्मियों के साथ सेवाएं दी ।Conclusion:समाज में शिक्षा से आई जागृति:-
शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र सहरिया बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण विकास की दौड़ में भले ही क्षेत्र पीछे हो लेकिन शिक्षा का स्तर सहरिया समाज के लोगों में बढ़ने लगा है पहले सहरिया समाज के लोग बीमारी और कुपोषण के शिकार होते रहते थे लेकिन अब धीरे-धीरे समाज के लोगों की सोच बदलती जा रही है सहरिया समाज के लोगों ने सीताबाड़ी मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया शिक्षा का स्तर युवाओं में बढ़ने के कारण उनके रहन सहन और सोच में धीरे-धीरे बदलाव आता जा रहा है और सहरिया समाज के लोग आज विकास की दौड़ में गति पकड़ने लगे हैं समाज के लोगों का कहना है कि क्षत्रिय समाज के बच्चे कुपोषण के चलते खून की कमी के चलते अकाल मौत के शिकार हो जाते हैं ऐसे में अब समाज के लोगों में जागरूकता आती जा रही है और समाज के लोग रक्तदान जैसे शिविर लगाकर समाज के बच्चों की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रयासरत हो रहे हैं।

बाईट 1 ब्रजेश सहरिया
बाईट 2 सन्दीप
बाईट 3 कोमल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.