अंता (बारां). जिले के अंता में सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या मामले में फैसले को लेकर एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार की अध्यक्षता मे पंचायत समिति के सभागार भवन में सीएलजी और शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आने वाले फैसले का सम्मान करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करने और सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझकर करने पर जोर दिया गया.
बैठक में कस्बे में भाई चारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर प्रशासन का सहयोग करने पर जोर दिया गया. एडीएम मोहम्मद अबु बकर कुरेशी ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि कस्बे में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए.
पढ़ेंः राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज
एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने कहा कि किसी भी तरह की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाली पोस्ट और अफवाहों को सोशल मिडिया पर वायरल नहीं करे. बैठक में एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा, तहसीलदार नवनन्द सिंह, विकास अधिकारी मजहर इमाम, थानाधिकारी रूप सिंह, राधे श्याम सिंगोदिया, रामेश्वर खण्डेलवाल, मुस्तुफा खान, गोविन्द शर्मा, मोहम्मद हनीफ, रामेश्वर नागर आफाक अहमद, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे.