बारां. अटरू उपखंड के 132 जीएसएस मे स्पार्किंग के कारण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. बाद में दमकल की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर एक घण्टे में काबू पाया गया.
जीएसएस पर आग लगने के तुरन्त बाद मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता कुणाल मिश्रा द्वारा डस्ट डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश भी की गयी, लेकिन आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई.
यह भी पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
बाद में पुलिस वृहतनिरिक्षक हरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी के निजी सचिव हेमराज कपूर, तहसीलदार भोलाराम मौके पर पहुंचे और अडानी पावर प्लांट से दमकल मंगवाई. जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, जीएसएस में आग लगने के कारण पूरे कस्बे की बिजली गुल हो गई.