ETV Bharat / state

अंता विधायक ने की नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग, डीएलबी डायरेक्टर से की शिकायत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 6:22 PM IST

अंता विधायक कंवर लाल मीणा ने डीएलबी डायरेक्टर से नगर पालिक अध्यक्ष की शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. विधायक कंवर लाल मीणा ने दिसंबर 2020 के अध्यक्ष संबंधी प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने को लेकर शिकायत की है.

नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बारां. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा विधायक एक्शन में है अटरू-बारां विधायक के बाद अब अंता विधायक कंवर लाल मीणा भी एक्शन में नजर आए हैं. विधायक कंवर लाल मीणा बुधवार को नगर पालिक अध्यक्ष की शिकायत लेकर डीएलबी कार्यालय, जयपुर पहुंचे. विधायक ने डीएलबी डायरेक्टर से नगर पालिक अध्यक्ष मुस्तफ़ा खान के खिलाफ शिकायत की.

नामांकन पत्र में गलत जानकारी का आरोप : विधायक कंवर लाल मीणा ने दिसंबर 2020 के अध्यक्ष संबंधी प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने को लेकर शिकायत की है. उन्होने कहा कि कट ऑफ डेट 25 अगस्त 1995 के बाद बच्चों को लेकर थी, जिसमें कहा गया है कि उक्त तारीख से पहले उनके तीन बच्चे थे जबकि उसके बाद चौथा बच्चा हुआ है. उन्होने कहा कि नगर पालिक अध्यक्ष ने नामांकन फार्म में जन्म तारीख गलत बताई थी.

इसे भी पढ़ें-एक्शन में बीजेपी विधायक, निर्देश के बाद अवैध कोयले की भट्टियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

विघायक ने कहा कि मामले में पहले तो सरकार ने जांच नहीं कराई, फिर कोर्ट के आदेश व रिमाइंडर के बाद जिला कलेक्टर ने जांच की, तो पिछली सरकार ने उसे दबा कर रख लिया. इस मामले में डीएलबी डायरेक्टर ह्रदेश शर्मा ने कहा कि मंत्री स्तर पर अनुमोदन के बाद ही कार्रवाई होगी, इसलिए मंत्रिमंडल के गठन के बाद ही मामले का निस्तारण हो पाएगा. अंता विधायक कंवर लाल मीणा ने कहा कि अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा खान अवैध रूप से अध्यक्ष बने हुए हैं, जिसे अब तक पिछली सरकार में मंत्री रहे शांति धारीवाल जी ने बचाकर रखा था, अब भाजपा सरकार बन गई है उनका हटना तय है.

नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बारां. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा विधायक एक्शन में है अटरू-बारां विधायक के बाद अब अंता विधायक कंवर लाल मीणा भी एक्शन में नजर आए हैं. विधायक कंवर लाल मीणा बुधवार को नगर पालिक अध्यक्ष की शिकायत लेकर डीएलबी कार्यालय, जयपुर पहुंचे. विधायक ने डीएलबी डायरेक्टर से नगर पालिक अध्यक्ष मुस्तफ़ा खान के खिलाफ शिकायत की.

नामांकन पत्र में गलत जानकारी का आरोप : विधायक कंवर लाल मीणा ने दिसंबर 2020 के अध्यक्ष संबंधी प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने को लेकर शिकायत की है. उन्होने कहा कि कट ऑफ डेट 25 अगस्त 1995 के बाद बच्चों को लेकर थी, जिसमें कहा गया है कि उक्त तारीख से पहले उनके तीन बच्चे थे जबकि उसके बाद चौथा बच्चा हुआ है. उन्होने कहा कि नगर पालिक अध्यक्ष ने नामांकन फार्म में जन्म तारीख गलत बताई थी.

इसे भी पढ़ें-एक्शन में बीजेपी विधायक, निर्देश के बाद अवैध कोयले की भट्टियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

विघायक ने कहा कि मामले में पहले तो सरकार ने जांच नहीं कराई, फिर कोर्ट के आदेश व रिमाइंडर के बाद जिला कलेक्टर ने जांच की, तो पिछली सरकार ने उसे दबा कर रख लिया. इस मामले में डीएलबी डायरेक्टर ह्रदेश शर्मा ने कहा कि मंत्री स्तर पर अनुमोदन के बाद ही कार्रवाई होगी, इसलिए मंत्रिमंडल के गठन के बाद ही मामले का निस्तारण हो पाएगा. अंता विधायक कंवर लाल मीणा ने कहा कि अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा खान अवैध रूप से अध्यक्ष बने हुए हैं, जिसे अब तक पिछली सरकार में मंत्री रहे शांति धारीवाल जी ने बचाकर रखा था, अब भाजपा सरकार बन गई है उनका हटना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.