ETV Bharat / state

बारां में बारिश ने उजाड़े कई आशियानें

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:55 AM IST

बारां के अंता में लगातार हो रही बारिश का दौर तो फिलहाल थमा हुआ नजर आ रहा है. परन्तु अब बारिश के प्रभाव के कारण कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है.

अंता बारां खबर, अंता में बारिश का प्रभाव, कच्चे मकान धराशायी, All raw houses razed, anta baran news, heavy rain in baran

अंता (बारां). बारिश के कारण क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कच्चे मकानों की दीवारें गिरने से लोगो के घरेलू सामान नष्ट हो गए है. गनीमत यह रही कि मकानों के गिरने से अब तक कोई जन-हानि नहीं हुई है.

अंता बारां खबर, अंता में बारिश का प्रभाव, कच्चे मकान धराशायी, All raw houses razed, anta baran news, heavy rain in baran
बारिश से टूटा आशियाना

पलायथा में चन्द्र प्रकाश बाबर का कच्चा मकान धराशायी हो गया. इस दौरान मकान में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. इसी तरह पलायथा में कई कच्चें मकान टूटे हैं. परन्तु अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसका सर्वे नही कराया गया है. ऐसे में पीड़ित लोग परेशान नजर आ रहे है. साथ ही मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

अंता में बारिश की वजह से लोगों के रहने के ठिकाने धराशायी हो गए

पढे़ं- बारां: महिला ने की काली सिंध नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश

पलायथा के उप सरपंच रामावतार मीना ने बताया कि पलायथा में बारिश के कारण कई मकान धराशायी हो गए है. इनका सर्वे कराकर पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसी तरह बारिश के कारण क्षेत्र में प्रभाव पड़ा है. लिसाड़ी में धनराज नामक युवक का मकान भी टूट गया है. इसी तरह काचरी और पचेल में भी कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए है.

अंता (बारां). बारिश के कारण क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कच्चे मकानों की दीवारें गिरने से लोगो के घरेलू सामान नष्ट हो गए है. गनीमत यह रही कि मकानों के गिरने से अब तक कोई जन-हानि नहीं हुई है.

अंता बारां खबर, अंता में बारिश का प्रभाव, कच्चे मकान धराशायी, All raw houses razed, anta baran news, heavy rain in baran
बारिश से टूटा आशियाना

पलायथा में चन्द्र प्रकाश बाबर का कच्चा मकान धराशायी हो गया. इस दौरान मकान में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. इसी तरह पलायथा में कई कच्चें मकान टूटे हैं. परन्तु अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसका सर्वे नही कराया गया है. ऐसे में पीड़ित लोग परेशान नजर आ रहे है. साथ ही मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

अंता में बारिश की वजह से लोगों के रहने के ठिकाने धराशायी हो गए

पढे़ं- बारां: महिला ने की काली सिंध नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश

पलायथा के उप सरपंच रामावतार मीना ने बताया कि पलायथा में बारिश के कारण कई मकान धराशायी हो गए है. इनका सर्वे कराकर पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसी तरह बारिश के कारण क्षेत्र में प्रभाव पड़ा है. लिसाड़ी में धनराज नामक युवक का मकान भी टूट गया है. इसी तरह काचरी और पचेल में भी कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए है.

Intro::बारां जिले के अंता क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का दौर तो फिलहाल थमसा हुआ नजर आ रहा है । परन्तु अब बारिश के प्रभाव के कारण कच्चे मकानो के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया हैBody:अंता (बारां) बारिश के कारण क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है ।कच्चे मकानो की दीवारे गिरने से लोगो के घरेलू सामान नष्ट हो गए है । गनीमत यह रही कि मकानो के गिरने से अब तक कोई जन हानि नही हुई है ।
पलायथा में चन्द्र प्रकाश बाबर का कच्चा मकान धराशाही हो गया इस दौरान मकान में मौजूद लोग बाल बाल बच गए ।इसी तरह पलायथा में कई कच्चे मकान धराशाही हुए है ।परन्तु अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसका सर्वे नही कराया गया है ।ऐसे पीड़ित लोग परेशान नजर आ रहे है तथा मुआवजे की मांग कर रहे है ।
पलायथा के उप सरपंच रामावतार मीना ने बताया कि पलायथा में बारिश के कारण कई मकान धराशाही हो गए है ।इनका सर्वे कराकर पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए ।इसी तरह बारिश के कारण क्षेत्र में कई जगह मकान धराशायी हुए है Conclusion:।लिसाड़ी में धनराज नामक युवक का कच्चा मकान धराशायी हो गया है वही मकान की दीवार गिरने से परिवार बाल बाल बच गया ।इसी तरह काचरी तथा पचेल में भी कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए है ।

बाइट -चन्द्र प्रकाश बाबर ,पीड़ित
बाइट - रामावतार मीना उप सरपंच पलायथा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.