अंता (बारां). बारिश के कारण क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कच्चे मकानों की दीवारें गिरने से लोगो के घरेलू सामान नष्ट हो गए है. गनीमत यह रही कि मकानों के गिरने से अब तक कोई जन-हानि नहीं हुई है.
पलायथा में चन्द्र प्रकाश बाबर का कच्चा मकान धराशायी हो गया. इस दौरान मकान में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. इसी तरह पलायथा में कई कच्चें मकान टूटे हैं. परन्तु अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसका सर्वे नही कराया गया है. ऐसे में पीड़ित लोग परेशान नजर आ रहे है. साथ ही मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पढे़ं- बारां: महिला ने की काली सिंध नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश
पलायथा के उप सरपंच रामावतार मीना ने बताया कि पलायथा में बारिश के कारण कई मकान धराशायी हो गए है. इनका सर्वे कराकर पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसी तरह बारिश के कारण क्षेत्र में प्रभाव पड़ा है. लिसाड़ी में धनराज नामक युवक का मकान भी टूट गया है. इसी तरह काचरी और पचेल में भी कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए है.