ETV Bharat / state

बारां के केलवाड़ा सीएचसी परिसर में गंभीर हालत में मिली लावारिस नवजात, रेफर

बारां के केलवाड़ा इलाके में एक नवजात बच्ची अस्पताल परिसर में लावारिस मिली. बच्ची के जिंदा होने की बात पता चलते ही उसे प्राथमिक उपचार के बाद बारां जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

baran news, बारां न्यूज
केलवाड़ा सीएचसी परिसर में गंभीर हालत में मिली लावारिस नवजात
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 4:23 PM IST

केलवाड़ा (बारां). जिले के केलवाड़ा इलाके के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात बच्ची लवारिस हालात में पड़ी मिली. जिसको इलाज कराने आए रोगियों ने देखा और अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी. अभी तक शिशु को लावारिस हालात में छोड़ने वालों का पता नहीं चला है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

केलवाड़ा सीएचसी परिसर में गंभीर हालत में मिली लावारिस नवजात

पढ़ें: दुखदः नहीं रहीं राजस्थानी अभिनेत्री और नृत्यांगना अनिता भाटी, सड़क हादसे में मौत

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को अस्पताल के बागीचे से उठा कर उसकी जांच की. जिस पर पता चला कि बच्ची की धड़कनें चल रहीं थीं. जिसके बाद शिशु वार्ड में बच्ची का उपचार किया गया. उसके बाद नवजात को बारां जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची अब बेहतर हालत में है.

केलवाड़ा (बारां). जिले के केलवाड़ा इलाके के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात बच्ची लवारिस हालात में पड़ी मिली. जिसको इलाज कराने आए रोगियों ने देखा और अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी. अभी तक शिशु को लावारिस हालात में छोड़ने वालों का पता नहीं चला है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

केलवाड़ा सीएचसी परिसर में गंभीर हालत में मिली लावारिस नवजात

पढ़ें: दुखदः नहीं रहीं राजस्थानी अभिनेत्री और नृत्यांगना अनिता भाटी, सड़क हादसे में मौत

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को अस्पताल के बागीचे से उठा कर उसकी जांच की. जिस पर पता चला कि बच्ची की धड़कनें चल रहीं थीं. जिसके बाद शिशु वार्ड में बच्ची का उपचार किया गया. उसके बाद नवजात को बारां जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची अब बेहतर हालत में है.

Intro:
शाहबाद तहसील के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के केलवाड़ा कस्बे में मानवता हुई शर्मशार, जिंदा नवजात बच्ची अस्पताल परिसर में मिली लावारिस चिकित्सा कर्मियों मचा हड़कंपBody:शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची केलवाड़ा अस्पताल परिसर में लावारिस पड़ी मिलने से चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप मां? अभी मुझे इस दुनिया में आए हुए कुछ ही पल हुए हैं। फिर मुझे क्यूं इस तरह​ लावारिस छोड़ दिया? मेरा क्या कसूर है? क्या मेरे इस दुनिया में आना तुझे अच्छा नहीं लगा? या फिर बेटियां सच में बोझ बन चुकी है? सवाल तो बहुत है मेरे पास लेकिन जवाब एक भी नहीं है मां...। मां एक तरफ तो बेटियों के लिए पूरे देश में आवाज मुखर हो रही है, कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। न्याय के लिए लोग सड़कों पर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ मुझ जैसी नन्ही परी को लावारिस छोड़ दिया। बेटियों के प्रति समाज में यह माहौल क्यों तैयार हो रहा है मां? जन्म लेते ही बेसहारा और बड़ी हुई तो किसी का शिकार। एक सवाल मैं सरकारों से भी करती हूं क्या आपकी योजनाएं सही तरीके से लागू नहीं हो रही? क्यों लोग बेटियों से कतरा रहे हैं? क्यूं बेटी को पराया समझा जा रहा है? शायद इन सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है....इन सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे तो क्या मेरे जैसी बेटियों का यही हश्र होगा मां...जवाब दो?

केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में एक माता बनी कुमाता ऐसी​ कड़कड़ाती सर्दी में एक नन्ही सी जान को अस्पताल के खाली भूखण्ड में लावारिस हालत​ में छोड़ कर चली गयी जिसका पता अस्पताल में इलाज कराने आये रोगियो को लगा Conclusion:जब उन्होंने डॉ राजेश राजावत को उक्त घटना की सुचना दी सुचना मिलते ही मौके पर जा कर देखा तो एक नवजात शिशु को​ निचे जमीन पर पड़ा हुआ देख​ व् नवजात की धड़कन चल रही थी। वहा मौजूद कर्मचारियों ने उस नवजात बालिका को उठा कर शिशु वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार कर बच्ची को बारां जिला चिकित्सालय में भिजवा दिया गया है अभी तक नवजात शिशु को लावारिश हालात में छोड़ने वालो का कोई पता नही लगा हे । नवजात का जन्म कुछ ही घण्टो पहले हुआ बताया गया है। केलवाड़ा एएसआई मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

बाइट 1डॉ राजेश राजावत केलवाड़ा चिकित्सा प्रभारी

बाइट 2 मोहम्मद इब्राहिम एएसआई पुलिस थाना केलवाड़ा
Last Updated : Feb 6, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.