अंता (बारां). जिले में लॉकडाउन के चलते अब प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अब बाहर से आने वाले लोगों की वजह से जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. जिले की सीमा में बाहर से आनेवाले लोगों को प्रवेश नही करने दिया जा रहा है. उन्हें वापिस लौटाया जा रहा है. ऐसे में जिले की सीमा पलायथा में पुलिस की कड़ी नाकाबंदी की गई है. फिर भी लोग ट्रकों में भरकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं.
जिले में प्रवासियों के वजह से नाकाबंदी की गई है. फिर भी लोग बाहर से ट्रकों में भरकर लोग आ रहे हैं. जिन्हें जिले की सीमा पर रोक कर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने 3 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए हैं. जहां बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक रखा जाएगा. जिनके रहने सहित खाने-पीने की प्रशासन ने व्यवस्था की है. जिले की सीमा पर बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले प्रवासी प्रशासन के सामने एक चुनौती बने हैं. साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि लोगों भूखे न रहें. इसके लिए खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें. बारांः पुलिस ने चोरी के आरोप में 5 को किया गिरफ्तार
नेशनल हाइवे पर बोहरा समाज ने भी रोजाना भोजन के पैकेट देने की व्यवस्था की. प्रशासन के सहयोग से बाहर से आने वाले लोगों को दिया गया. वहीं बारां डीएसपी राकेश शर्मा और थानाधिकारी रूप सिंह मय जाब्ते के जिले की सीमा पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.