अंता (बारां). जिले के रायपुरिया में 75 साल के बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में विभाग ने 6 टीमें बनाकर रायपुरिया में 1 किलोमीटर के दायरे में 285 घरों का सर्वे किया है. इस सर्वे में कुल 1 हजार 406 लोगों को शामिल किया गया. इसके अलावा डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. राजेंद्र मीणा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. सीताराम वर्मा और जिला आशा समन्वयक धर्मेंद्र निर्विकार भी जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग ने बताया कि, 285 घरो में कराए गए इस सर्वे में आईएलआई का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन हाई रिस्क वाले 157 लोगों की पहचान की गई है. जिनमें से सोमवार को 10 ओर लोगों के सैंपल लिए गए हैं. ऐसे में पिछले दो दिनों में 32 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.
पढ़ेंः उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री
वहीं, सर्वे के लिए बनाई गई इन टीमों का सुपरविजन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ. हेमंत सोनी, ब्लॉक नोडल ऑफिसर योगेश नागर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलायथा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. भरत गोचर कर रहे हैं. जबकि, डॉ. कमल मीणा और उनकी टीम सैंपल लेने का काम कर रही है.
बता दें कि, रायपुरिया में 75 साल के बुजुर्ग को पारिवारिक झगड़े के चलते घायल होने पर अंता चिकित्सालय लाया गया था. हालत नाजुक होने के चलते उसे कोटा रेफर किया गया. जहां, जांच के दौरान बुजुर्ग को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद रायपुरिया को शून्य मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया. साथ ही नाकाबन्दी करके पूरे गांव को सील कर दिया गया है.