ETV Bharat / state

बारांः बुजुर्ग के Corona Positive मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने 285 घरों का कराया सर्वे, 32 सैंपल जांच के लिए भेजे - बारां अंता न्यूज

बारां में अंता के समीप रायपुरिया में 75 साल के बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने सोमवार को 285 घरों का सर्वे किया है. साथ ही पिछले 2 दिनों में 32 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

बारां न्यूज, बारां अंता न्यूज, रायपुरिया गांव की खबर, रायपुरिया में सर्वे, बारां में कोरोना के केस, Baran News, Baran Anta News, Raipuria Village News, Survey in Raipuria, Corona Case in Baran
रायपुरिया में 285 घरों का किया गया सर्वे
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:51 AM IST

अंता (बारां). जिले के रायपुरिया में 75 साल के बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में विभाग ने 6 टीमें बनाकर रायपुरिया में 1 किलोमीटर के दायरे में 285 घरों का सर्वे किया है. इस सर्वे में कुल 1 हजार 406 लोगों को शामिल किया गया. इसके अलावा डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. राजेंद्र मीणा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. सीताराम वर्मा और जिला आशा समन्वयक धर्मेंद्र निर्विकार भी जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.

बारां न्यूज, बारां अंता न्यूज, रायपुरिया गांव की खबर, रायपुरिया में सर्वे, बारां में कोरोना के केस, Baran News, Baran Anta News, Raipuria Village News, Survey in Raipuria, Corona Case in Baran
रायपुरिया में 285 घरों का किया गया सर्वे

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग ने बताया कि, 285 घरो में कराए गए इस सर्वे में आईएलआई का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन हाई रिस्क वाले 157 लोगों की पहचान की गई है. जिनमें से सोमवार को 10 ओर लोगों के सैंपल लिए गए हैं. ऐसे में पिछले दो दिनों में 32 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

पढ़ेंः उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री

वहीं, सर्वे के लिए बनाई गई इन टीमों का सुपरविजन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ. हेमंत सोनी, ब्लॉक नोडल ऑफिसर योगेश नागर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलायथा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. भरत गोचर कर रहे हैं. जबकि, डॉ. कमल मीणा और उनकी टीम सैंपल लेने का काम कर रही है.

बता दें कि, रायपुरिया में 75 साल के बुजुर्ग को पारिवारिक झगड़े के चलते घायल होने पर अंता चिकित्सालय लाया गया था. हालत नाजुक होने के चलते उसे कोटा रेफर किया गया. जहां, जांच के दौरान बुजुर्ग को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद रायपुरिया को शून्य मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया. साथ ही नाकाबन्दी करके पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

अंता (बारां). जिले के रायपुरिया में 75 साल के बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में विभाग ने 6 टीमें बनाकर रायपुरिया में 1 किलोमीटर के दायरे में 285 घरों का सर्वे किया है. इस सर्वे में कुल 1 हजार 406 लोगों को शामिल किया गया. इसके अलावा डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. राजेंद्र मीणा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. सीताराम वर्मा और जिला आशा समन्वयक धर्मेंद्र निर्विकार भी जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.

बारां न्यूज, बारां अंता न्यूज, रायपुरिया गांव की खबर, रायपुरिया में सर्वे, बारां में कोरोना के केस, Baran News, Baran Anta News, Raipuria Village News, Survey in Raipuria, Corona Case in Baran
रायपुरिया में 285 घरों का किया गया सर्वे

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग ने बताया कि, 285 घरो में कराए गए इस सर्वे में आईएलआई का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन हाई रिस्क वाले 157 लोगों की पहचान की गई है. जिनमें से सोमवार को 10 ओर लोगों के सैंपल लिए गए हैं. ऐसे में पिछले दो दिनों में 32 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

पढ़ेंः उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री

वहीं, सर्वे के लिए बनाई गई इन टीमों का सुपरविजन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ. हेमंत सोनी, ब्लॉक नोडल ऑफिसर योगेश नागर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलायथा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. भरत गोचर कर रहे हैं. जबकि, डॉ. कमल मीणा और उनकी टीम सैंपल लेने का काम कर रही है.

बता दें कि, रायपुरिया में 75 साल के बुजुर्ग को पारिवारिक झगड़े के चलते घायल होने पर अंता चिकित्सालय लाया गया था. हालत नाजुक होने के चलते उसे कोटा रेफर किया गया. जहां, जांच के दौरान बुजुर्ग को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद रायपुरिया को शून्य मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया. साथ ही नाकाबन्दी करके पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.