बारां. जिले में संचालित महंगाई राहत कैम्प में नाच गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सरकारी कार्मिक तिरंगा फिल्म के गाने 'पीले पीले ओ मेरे जानी' पर राजकुमार और नाना पाटेकर की तरह झूमता हुआ दिख रहा है. गाना लैपटॉप और अन्य एलईडी स्क्रीन पर भी चल रहा है. इस दौरान अन्य कार्मिक इसका वीडियो बना रहे हैं. कुछ ही घंटों में प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी ये वीडियो पहुंचा, जिसके बाद प्रशासन ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
बारां के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा का कहना है कि यह वीडियो जिला अस्पताल में लगे स्थाई महंगाई राहत शिविर का है. सोमवार शाम 5:30 बजे के बाद यह लोग इस तरह के नाच-गाना कर रहे थे. वीडियो में झूमता हुआ दिख रहा व्यक्ति जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का हेल्पर रामअवतार वर्मा है. इस दौरान शिविर प्रभारी रामदयाल मेघवाल और कंप्यूटर ऑपरेटर भी मौजूद थे. वहीं, इस मामले में बारां नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि शराब के नशे में डांस किया गया.
पढे़ं. BJP की जन आक्रोश सभा में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, पूनिया ने मांगा जवाब
दो निलंबित, एक की सेवाएं समाप्त : उन्होंने बताया कि वीडियो की जानकारी मिलने के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी बैठाई गई है, जिसकी रिपोर्ट पेश होने के बाद रामावतार वर्मा और रामदयाल मेघवाल को निलंबित कर दिया है. संवेदक के जरिए लगे संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त करवा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इस शिविर के जितने भी अधिकारी थे, उन्हें भी पाबंद किया गया है.