अंता (बारां). जिले के प्राचीन खंडहर किले में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. इस कारण काफी समय तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
लेकिन, वहां मार्केट में दुकानदारों द्वारा अस्थायी अतिक्रमण करके रास्ते को सकरा बना देने के कारण फायर ब्रिगेड किले के मुख्य दरवाजे से मौके पर नहीं पहुचने पा रही थी बाद में किले के पीछे से फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें: कबाड़ से भरे गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
बता दें कि किले में अंदर खंडहर होने की वहज से कई साल से उसमें कचरा फैला हुआ था. रविवार को अचानक कचरे में लगी आग ने धीरे धीरे बाद में विकराल रूप ले लिया. इसके कारण किले के आस-पास रहने वाले लोग सकते में आ गए. बाद में काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया. इसके बाद ही किले के आस-पास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली.