अंता (बारां). जिले के अंता में दायी मुख्य नहर में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया. दोनों सगे भाई हैं, दोनों भाई बाइक से गमी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में यह घटना घटित हो गयी.
पुलिस एएसआई उत्तम सिंह ने बताया कि फतेहपुर निवासी रामपाल और उसका भाई कोमल मेहरा बाइक से जनकपुर जा रहे थे. दोनों रामपाल के ससुर की मौत पर गमी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान गोपालपुरा के पास बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से दोनों भाई नहर में जा गिरे. ऐसे में आसपास के ग्रामीणों ने नहर में कूद कर रामपाल को सुरक्षित बचा लिया. लेकिन दूसरे भाई कमल को नही बचा पाए, नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई.
ये पढ़ेंः कोटाः अजय मीणा हत्या का खुलासा, DJ बजाने को लेकर पड़ोसी ने की थी हत्या
सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर अपने स्तर से तलाश शुरू की. सफलता नही मिलने पर नहर के पास स्थित माइनर को बन्द कराया गया. ऐसे में नहर में डूबे युवक की शव माइनर की तरफ आ गयी. शव निकालकर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक को म्रत घोषित कर दिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. म्रतक के 2 बच्चे बताये गए.